{"_id":"695574379e679c9af7091087","slug":"congress-will-field-candidates-on-all-the-seats-of-the-district-panchayatcongress-will-field-candidates-on-all-the-seats-of-the-district-panchayat-auraiya-news-c-211-1-aur1008-137015-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: जिला पंचायत की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: जिला पंचायत की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:36 AM IST
विज्ञापन
फोटो-12-जानकारी देतीं जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी। संवाद
विज्ञापन
औरैया। 38 साल से सूबे की सत्ता से बेदखल कांग्रेस पार्टी अब पंचायत चुनाव में पूरी ताकत लगाने की तैयारी में है।
इसके लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है। इनकी बदौलत पार्टी जिले में सभी जिला पंचायत सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
यह बात बुधवार को पीबीआरपी अकादमी में आयोजित वार्ता में जिलाध्यक्ष सरिता दोहरे व प्रभारी श्रीधर पांडे मखलू ने कही। जिलाध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय बाद अब राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिले व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का अभियान शुरू किया गया है। गत दिनों बनाए गए विधानसभा प्रभारियों के आेर से अब तक 500 बूथ अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं। पार्टी का लक्ष्य सभी 33 सौ बूथों पर संगठन मजबूत करना है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बार पार्टी जिला पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी। इसके लिए जिताऊ प्रत्याशियों की प्रोफाइल बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जो विधानसभा प्रभारी बनाए गए हैं। उनमें ही अच्छा कार्य करने वाले 2027 के चुनाव में विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाएंगे। इस मौके पर प्रवक्ता प्रवीण गुप्ता, दिलीप तिवारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। (संवाद)
Trending Videos
इसके लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है। इनकी बदौलत पार्टी जिले में सभी जिला पंचायत सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
यह बात बुधवार को पीबीआरपी अकादमी में आयोजित वार्ता में जिलाध्यक्ष सरिता दोहरे व प्रभारी श्रीधर पांडे मखलू ने कही। जिलाध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय बाद अब राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिले व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का अभियान शुरू किया गया है। गत दिनों बनाए गए विधानसभा प्रभारियों के आेर से अब तक 500 बूथ अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं। पार्टी का लक्ष्य सभी 33 सौ बूथों पर संगठन मजबूत करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बार पार्टी जिला पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी। इसके लिए जिताऊ प्रत्याशियों की प्रोफाइल बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जो विधानसभा प्रभारी बनाए गए हैं। उनमें ही अच्छा कार्य करने वाले 2027 के चुनाव में विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाएंगे। इस मौके पर प्रवक्ता प्रवीण गुप्ता, दिलीप तिवारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। (संवाद)
