सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   Damaged drinking water pipelines passing through drains, dirty water coming

Auraiya News: नालों से गुजरी पेयजल पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त, आ रहा गंदा पानी

संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया Updated Sun, 11 Jan 2026 11:34 PM IST
विज्ञापन
Damaged drinking water pipelines passing through drains, dirty water coming
फोटो-32-गोविंदनगर की पाइपलाइन गंदे नाले में क्षतिग्रस्त हालत में। संवाद
विज्ञापन
औरैया। इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के बाद भले ही प्रशासन अलर्ट मोड में होने का दावा कर रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।
Trending Videos

शहर में नाले-नालियों में पड़ी क्षतिग्रस्त और लीकेज पाइप लाइनें साफ बता रही हैं कि गंदा पानी लोगों के घरों पहुंच रहा है। इसे लेकर लोग परेशान हैं।
नगर पालिका की कार्रवाई फिलहाल सिर्फ कागजों और सीमित सुधारों तक सिमटी नजर आ रही है। व्यापक स्तर पर न तो पाइप लाइनें बदली जा रही हैं और न ही लीकेज को स्थायी रूप से ठीक किया जा रहा है।
शहर के गोविंदनगर इलाके में जिस पाइप लाइन से पेयजल की आपूर्ति होती है, वह एक गंदे नाले के अंदर से होकर गुजर रही है। नाले में इतना कचरा भरा है कि वहां खड़ा होना भी मुश्किल है। इसी नाले में पाइप लाइन लीक है, इससे नाले का गंदा पानी सीधे पाइप के जरिये घरों तक पहुंचने की आशंका बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, सत्ती तालाब के सामने स्थित गुरहाई मोहल्ले में पेयजल कनेक्शनों की हालत और भी चिंताजनक है। यहां क्षतिग्रस्त पाइपों के कारण नाली का पानी सप्लाई लाइन में मिलकर घरों तक पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी में दुर्गंध और गंदगी आती है।
उधर, नियम के मुताबिक पानी की टंकी की सफाई हर छह महीने होती है। सफाई होने की तिथि टंकी पर अंकित की जाती है, लेकिन शहर की किसी भी पानी की टंकी पर सफाई की तारीख दर्ज नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टंकियों की सफाई कब हुई या हुई भी है या नहीं।
---
क्लोरीन मिल रहा या नहीं, कोई रिकॉर्ड नहीं
पानी को शुद्ध करने के लिए टंकियों में क्लोरीन डोजर लगाए गए हैं, लेकिन किस टंकी में कितना क्लोरीन डाला जा रहा है, इसका कोई लिखित रिकॉर्ड नगर पालिका के पास उपलब्ध नहीं है। इससे पानी की शुद्धता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
---
बुधवार को आएगी सैंपल की रिपोर्ट
दो पानी की टंकियों में खराब क्लोरीन डोजर ठीक कराने के बाद नगर पालिका ने शहर की सभी 12 पानी की टंकियों से सैंपल लेकर जल निगम की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे हैं। इसकी रिपोर्ट बुधवार को आने की संभावना है, इससे यह स्पष्ट होगा कि शहरवासी अब तक दूषित पानी पी रहे थे या नहीं।

क्षतिग्रस्त लाइनों की जानकारी की जा रही है। इन्हें ठीक कराया जाएगा। टंकियों से पानी के सैंपल लिए गए थे, बुधवार तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
- विपिन कुमार सिंह, अवर अभियंता, नगर पालिका

फोटो-32-गोविंदनगर की पाइपलाइन गंदे नाले में क्षतिग्रस्त हालत में। संवाद

फोटो-32-गोविंदनगर की पाइपलाइन गंदे नाले में क्षतिग्रस्त हालत में। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed