{"_id":"6963e6df942b2d81cd0d3063","slug":"police-arrested-agency-employee-for-shooting-a-youth-auraiya-news-c-211-1-aur1009-137656-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: युवक को गोली मारने के मामले में एजेंसी कर्मचारी को पुलिस ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: युवक को गोली मारने के मामले में एजेंसी कर्मचारी को पुलिस ने पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। शहर में युवक आशुतोष को गोली मारने के मामले में पुलिस ने कार एजेंसी समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले।
पुलिस वहां से अहम सुराग मिलने के बाद नामजद कर्मचारी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। वहां वारदात को लेकर कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। मामले में पीड़ित ने देर शाम दो नामजदों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
शहर से सटे गांव करमपुर निवासी आशुतोष तिवारी (23) की कार दिबियापुर रोड स्थित टाटा एजेंसी पर क्लेम के लिए खड़ी थी। शनिवार को एजेंसी से फोन आने के बाद गांव निवासी गोपाल के साथ पीड़ित एजेंसी पहुंचा। काम पूरा नहीं मिलने पर वह कार लेकर गांव के लिए चल दिया। नहर पुल के पास दो बाइक सवार चार आरोपियों ने कार पर फायरिंग शुरू कर दी। कमर में गोली लगने से कार चला रहा आशुतोष घायल हो गया था। उसके साथ में मौजूद गोपाल ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी थी।
अस्पताल में भर्ती आशुतोष ने पुलिस को साजिश के तहत बुलाकर जानलेवा हमले की बात कही। एसपी के निर्देश पर वारदात के बाद तीन टीमों काे लगाया गया था। रविवार को कोतवाली पुलिस एजेंसी पर पहुंची। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मौजूद कर्मचारियों से वारदात के बारे में पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को वहां से कुछ साक्ष्य मिले। इसके बाद नामजद कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में कर्मचारी ने पुलिस को पर्याप्त जानकारी दी है, इससे पुलिस दूसरे आरोपी तक पहुंच गई है।
एजेंसी के कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को घटना से संबंधित काफी साक्ष्य मिले गए हैं। पीड़ित द्वारा तहरीर दे दी गई है। जल्द प्राथमिकी दर्ज कर खुलासा किया जाएगा।
- अभिषेक भारती, एसपी
Trending Videos
पुलिस वहां से अहम सुराग मिलने के बाद नामजद कर्मचारी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। वहां वारदात को लेकर कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। मामले में पीड़ित ने देर शाम दो नामजदों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
शहर से सटे गांव करमपुर निवासी आशुतोष तिवारी (23) की कार दिबियापुर रोड स्थित टाटा एजेंसी पर क्लेम के लिए खड़ी थी। शनिवार को एजेंसी से फोन आने के बाद गांव निवासी गोपाल के साथ पीड़ित एजेंसी पहुंचा। काम पूरा नहीं मिलने पर वह कार लेकर गांव के लिए चल दिया। नहर पुल के पास दो बाइक सवार चार आरोपियों ने कार पर फायरिंग शुरू कर दी। कमर में गोली लगने से कार चला रहा आशुतोष घायल हो गया था। उसके साथ में मौजूद गोपाल ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती आशुतोष ने पुलिस को साजिश के तहत बुलाकर जानलेवा हमले की बात कही। एसपी के निर्देश पर वारदात के बाद तीन टीमों काे लगाया गया था। रविवार को कोतवाली पुलिस एजेंसी पर पहुंची। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मौजूद कर्मचारियों से वारदात के बारे में पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को वहां से कुछ साक्ष्य मिले। इसके बाद नामजद कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में कर्मचारी ने पुलिस को पर्याप्त जानकारी दी है, इससे पुलिस दूसरे आरोपी तक पहुंच गई है।
एजेंसी के कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को घटना से संबंधित काफी साक्ष्य मिले गए हैं। पीड़ित द्वारा तहरीर दे दी गई है। जल्द प्राथमिकी दर्ज कर खुलासा किया जाएगा।
- अभिषेक भारती, एसपी