{"_id":"6900fc4416a9d259d2062535","slug":"due-to-strong-winds-and-rain-power-supply-to-20-villages-was-disrupted-auraiya-news-c-211-1-aur1008-133610-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: तेज हवा व बारिश से ठप रही 20 गांवों की बिजली आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: तेज हवा व बारिश से ठप रही 20 गांवों की बिजली आपूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Tue, 28 Oct 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कंचौसी। तेज हवा के साथ रात में हुई बारिश से कंचौसी इलाके में बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। कस्बे के कई इलाकों समेत नौगवा फीडर से जुड़े 20 गांवों में रातभर बिजली गुल रही। कड़ी मशक्कत के बाद विभाग मंगलवार की सुबह दस बजे के बाद आपूर्ति बहाल कर सका।
सोमवार रात करीब नौ बजे बारिश व हवा से असेनी पावर हाउस से जुड़े बिहारीपुर उपकेंद्र और नौगवा फीडर की 33 केवीए मेन लाइन में फॉल्ट हो गया है। इससे जमौली, बिहारीपुर, कंचौसी गांव, बिनपुरापुर, सहायपुर, चंद्रपुर, प्रसाद पुरवा, महिपाल पुरवा, नौगवा, अमरपुर, सुंदरपुर, रंजीतपुर, कनमऊ, हरतौली, सुखमपुर, कंचौसी, मधवापुर, मढ़नई व बट्टाहा सहित 20 गांवों में आपूर्ति ठप हो गई। इससे लोग मोबाइल चार्ज और पानी के लिए परेशान रहे। लोगों के इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गए। अवर अभियंता सतीश जायसवाल ने बताया कि फॉल्ट होने से आपूर्ति ठप हुई थी। फॉल्ट को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। (संवाद)
सोमवार रात करीब नौ बजे बारिश व हवा से असेनी पावर हाउस से जुड़े बिहारीपुर उपकेंद्र और नौगवा फीडर की 33 केवीए मेन लाइन में फॉल्ट हो गया है। इससे जमौली, बिहारीपुर, कंचौसी गांव, बिनपुरापुर, सहायपुर, चंद्रपुर, प्रसाद पुरवा, महिपाल पुरवा, नौगवा, अमरपुर, सुंदरपुर, रंजीतपुर, कनमऊ, हरतौली, सुखमपुर, कंचौसी, मधवापुर, मढ़नई व बट्टाहा सहित 20 गांवों में आपूर्ति ठप हो गई। इससे लोग मोबाइल चार्ज और पानी के लिए परेशान रहे। लोगों के इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गए। अवर अभियंता सतीश जायसवाल ने बताया कि फॉल्ट होने से आपूर्ति ठप हुई थी। फॉल्ट को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन