Auraiya Road Accident: शादी से लौट रहे युवकों की कार खड्ड में गिरी, एक युवक की मौत…तीन गंभीर घायल
Auraiya News: बिधूना में बेला-कानपुर मार्ग पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
औरेया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में बेला-कानपुर मार्ग पर बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कार सवार युवक शिवली क्षेत्र के निवासी थे और वे अपने मित्र आरिफ की शादी में शामिल होने ग्राम मल्होसी आए थे।
देर रात करीब 12 बजे लौटते समय बरकसी मोड़ के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खड्ड में जा गिरी। मौके पर पहुंची बेला पुलिस ने घायलों को बेला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इसमें एक की मौत हो गई। कार चला रहे युवक की पहचान चंदन उर्फ अंकित पुत्र जीवननाथ निवासी थाना शिवली के रूप में हुई है।
एक की मौत, तीन गंभीर घायल
उसके साथ अभिषेक पुत्र मोहन सिंह निवासी शंकर नगर मैन बाजार शिवली, गोलू पुत्र शिवकुमार जाटव निवासी जबहार नगर शिवली और मयंक निवासी पिलाहाड़ी सवार थे। हादसे में गोलू बुरी तरह घायल हो गया जबकि अन्य तीनों को भी गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची बेला थाना पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल चिचोली भेजा, जहां डॉक्टरों ने गोलू को मृत घोषित कर दिया।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य कराया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया कि कार सवार में गोलू नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, साथी घायल हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।