सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Fraudsters will not be able to create fake websites of banks the domain will change by October 31

Kanpur: बैंकों की नकली वेबसाइट नहीं बना पाएंगे जालसाज, 31 अक्तूबर तक बदलेगा डोमेन…अब होगा एक समान डॉटबैंकडॉटइन

अमित अवस्थी, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 30 Oct 2025 10:04 AM IST
सार

Kanpur News: डिजिटल फ्रॉड रोकने के लिए आरबीआई ने सभी बैंकों को 31 अक्टूबर 2025 तक अपनी वेबसाइट का डोमेन .बैंक.इन में बदलना अनिवार्य कर दिया है। यह कदम फर्जी वेबसाइटों पर लगाम कसने के लिए उठाया गया है, क्योंकि अपराधी वर्तमान में .कॉम' जैसे डोमेन का फायदा उठाकर ग्राहकों से ठगी कर रहे थे।

विज्ञापन
Kanpur Fraudsters will not be able to create fake websites of banks the domain will change by October 31
डिजिटल फ्रॉड पर लगेगी लगाम - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बैंकों की नकली वेबसाइट बनाकर ग्राहकों से डिजिटल फ्रॉड करने वालों पर नकेल कसने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने खास तरीका अपनाने की तैयारी की है। नकली वेबसाइटों पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई ने सभी बैंकों को अपनी वेबसाइट के डोमेन को डॉटबैंकडॉटआईएन (.बैंक.इन) में परिवर्तित करने के निर्देश दिए हैं। यह बदलाव 31 अक्तूबर 2025 तक अनिवार्य रूप से पूरा करना है।


अभी तक विभिन्न बैंकों की वेबसाइट अलग-अलग डोमेन जैसे .कॉम, इन, या .सीओ.आईएन पर संचालित हो रही हैं। इन डोमेन की विविधता का फायदा साइबर अपराधी उठाकर नकली वेबसाइट बनाते थे। ये वेबसाइट असली बैंकों की तरह दिखती हैं। सर्च इंजन में शीर्ष पर दिखाई देने के कारण कई ग्राहक धोखे का शिकार हो जाते हैं। ग्राहक जब ऐसी फर्जी वेबसाइटों पर अपनी इंटरनेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड डालते थे, तो जालसाज़ उनका डेटा चोरी कर ठगी को अंजाम देते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

कई अन्य बैंकों में यह प्रक्रिया जारी है
इस समस्या से निजात के लिए आरबीआई ने सभी बैंकों को एक समान डोमेन अपनाने का निर्देश दिया है। वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक ने अपने डोमेन को पहले ही डॉटबैंकडॉटआईएन (.बैंक.इन) में बदल लिया है। कई अन्य बैंकों में यह प्रक्रिया जारी है। जिन बैंकों ने नया डोमेन अपना लिया है, वह वर्तमान में पुराने और नए दोनों डोमेन पर सक्रिय हैं।

डोमेन क्या होता है
डोमेन किसी वेबसाइट का इंटरनेट पर पता होता है। उदाहरण के लिए डॉटआईएन यह दर्शाता है कि वेबसाइट भारत से संबंधित है। ऑल इंडिया वी बैंकर्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिखा सिंह चौहान ने बताया कि आरबीआई का यह कदम बैंक ग्राहकों की सुरक्षा की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और वे फर्जी वेबसाइटों पर अपनी गोपनीय जानकारी साझा करने से बचेंगे। ग्राहक यह देखें कि जब वह इंटरनेट बैंकिंग कर रहे हैं तो बैंक की वेबसाइट का डोमेन .बैंक.आईएन से समाप्त हो रहा हो। बैंकों का यह डोमेन बैंकिंग प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुसंधान संस्थान (आईडीआरबीटी) ने बनाया है।

एनबीएफसी को भी निर्देश
बैंकों के साथ ही गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) को भी डोमेन बदलने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हें भी 31 अक्तूबर तक अपने डोमेन बदलने होंगे और एनबीएफसी का नया डोमेन डॉटफिनडॉटआईएन होगा। इससे सभी एनबीएफसी कंपनियों के वेबसाइट के नाम में एकरूपता आएगी और फर्जीवाड़े पर बहुत हद तक लगाम लगेगी। आम जनता को इन डोमेन के नाम से वेबसाइट पर अपना पासवर्ड आदि शेयर करने में संशय और हिचकिचाहट खत्म होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed