Kanpur: केशवपुरम में बनेगा रावतपुर थाना, पुरानी दरों पर ही जमीन आवंटन, धनराशि मिलते ही शुरू हो जाएगा आवंटन
Kanpur News: रावतपुर थाने की नई इमारत के लिए केशवपुरम में जमीन आवंटन का रास्ता साफ हो गया है। आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में दरें बढ़ने के बावजूद पुरानी कीमत पर ही 1870.28 वर्गमीटर जमीन आवंटित करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।
विस्तार
कानपुर में रावतपुर थाने की नई इमारत का निर्माण केशवपुरम में होगा। आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में रावतपुर थाने के लिए पुरानी दरों पर ही जमीन आवंटित करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। बीते छह माह से चिह्नित जमीन की दरों पर फैसला न होने के कारण थाने की जमीन का आवंटन अटका हुआ था।
दरअसल, केशवपुरम में सामुदायिक केंद्र के पीछे स्थित 1870.28 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले एम-एसएफ-01 भूखंड का चयन थाने की जमीन के लिए किया गया था। आवास विकास ने जमीन के बदले पुलिस विभाग से 10,36,88,500 रुपये की मांग की थी। जब तक पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव को मंजूरी मिलती परिषद की जमीनों की दरें रिवाइज हो गईं।
पुरानी दरों पर ही जमीन आवंटन की मंजूरी
इससे जमीन की कीमत में 70 हजार रुपये का इजाफा हो गया। पुलिस विभाग पुरानी दरों पर ही जमीन की मांग कर रहा था। बढ़ी कीमत के चलते बीते छह से जमीन आवंटन पर फैसला नहीं हो पा रहा था। इसके चलते इसे परिषद की बोर्ड बैठक में रखने का फैसला लिया गया। बोर्ड ने पुरानी दरों पर ही जमीन आवंटन की मंजूरी दे दी है। उप आवास आयुक्त आत्मा स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से धनराशि मिलते ही जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
एक ही स्थान पर थाना और आवास होंगे
वर्तमान में रावतपुर थाना रामलला के पास किराये के भवन में चल रहा है। नई इमारत में थाने के साथ ही पुलिसकर्मियों के आवास, हवालात, मुंशियाना, शस्त्रागार के साथ ही अन्य जरूरी विभागों का निर्माण किया जाएगा।