सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Poor construction in CMs dream project URIDA team inspects contractor company fined Rs 3 lakh

UP: सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में घटिया निर्माण, यूरिडा की टीम का निरीक्षण; ठेकेदार कंपनी पर तीन लाख जुर्माना

मनोज चौरसिया, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 30 Oct 2025 09:13 AM IST
सार

Kanpur News: कानपुर में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सीएम ग्रिड योजना के सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग पर नगर निगम ने ठेकेदार कंपनी एसएस इंफ्राजोन प्राइवेट लिमिटेड पर तीन लाख का जुर्माना लगाया है। इस बीच, ठेकेदारों द्वारा मनमाने ढंग से सड़कें खोदने और मलबा डालने से हजारों परिवारों का आवागमन बाधित हो गया है।

विज्ञापन
Kanpur Poor construction in CMs dream project URIDA team inspects contractor company fined Rs 3 lakh
सीएम ग्रिड योजना के तहत किदवई नगर के ब्लॉक में निरवाना दिन सड़क का निरीक्षण करती यूरिडा की टीम - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सीएम ग्रिड योजना में भी घटिया निर्माण कराया जा रहा है। नगर निगम जोन-4 के अवर अभियंता ने बुधवार को स्वरूपनगर थाना मोड़ से मटका तिराहा होते हुए ग्वालिन चौराहा तक सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क निर्माण में लापरवाही सामने आई। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री और मानक प्रक्रिया के उल्लंघन पर ठेकेदार कंपनी एसएस इंफ्राजोन प्राइवेट लिमिटेड पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।


नगर निगम सीएम ग्रिड योजना फेज-1 के तहत घंटाघर से ग्रीन पार्क चौराहा, बसंत विहार मेट्रो स्टेशन चौराहे से यशोदानगर होते हुए गोपालनगर में राजाराम चौक, कर्रही रोड, कल्याणपुर बगिया क्रासिंग रोड और किदवईनगर के ब्लाक से बाबाकुटी चौराहा रोड बनवा रहा है। शहर में पहली बार 16.88 किलोमीटर लंबी ये सड़कें 149.15 करोड़ से बनवाई जा रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

मनमाने तरीके से करा रहे हैं निर्माण
इसके लिए ठेकेदारों ने घरों, दुकानों के बाहर सभी सड़कें खोद दी हैं। मलबा और निर्माण सामग्री भी सड़कों पर डाल दी है। इन सड़कों के किनारे रह रहे हजारों परिवारों को बाहर आने-जाने में दिक्कत हो रही है। उनके वाहन भवनों के अंदर नहीं जा पा रहे हैं और यदि अंदर खड़े हैं, तो बाहर निकालना मुश्किल है। नगर निगम के लापरवाह अभियंता लोगों की दिक्कतों को नजरंदाज करते हुए पर मनमाने तरीके से निर्माण करा रहे हैं।

बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी ठीक से नहीं की
इसका खामियाजा वहां रहने वालों को भुगतना पड़ रहा है। निर्माण कार्य सुस्त है। कई जगह घटिया कार्य भी हो रहा है। जोन-चार के अधिशासी अभियंता नानक चंद ने बताया कि स्वरूपनगर में सीवर लाइन के नीचे जीएसबी बेस बनाकर कार्य कराया जा रहा है। यह निर्धारित मानक के विपरीत है। ठेकेदार 40 एमएम गिट्टी भी नहीं डाल रहा था। साइट पर कोई लैब स्थापित नहीं की गई है, जिससे निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांची जा सके। निर्माण स्थल में बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी ठीक से नहीं की गई है।

15 माह में पूरा किया जाना है कार्य
इससे कार्य की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ठेकेदार कंपनी एसएस इंफ्राजोन की ओर से अनुबंध में दर्ज तकनीकी स्टाफ जैसे प्रोजेक्ट मैनेजर, साइट इंजीनियर, सर्वेयर और लैब टेक्नीशियन भी साइट पर नहीं मिले। इस संबंध में पहले भी ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अनुपालन नहीं किया गया। ठेकेदार को निर्देशित किया है कि वह घटिया कार्य को हटाकर पाइप लाइन के नीचे मानक के अनुरूप बेस कंक्रीट डालते हुए ही आगे का कार्य कराए। ऐसा न करने पर अनुबंध की शर्तों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस सड़क का ठेका बीती 25 जून को दिया गया था। कार्य 15 माह में पूरा किया जाना है।

यूरिडा की टीम ने किया निरीक्षण, जताई नाराजगी
लखनऊ से आई यूरिडा की टीम के एडवेट जानी, अमित, किरन सहित अन्य सदस्यों ने दोपहर से शाम तक सीएम ग्रिड योजना के तहत बन रही और प्रस्तावित सड़कों का निरीक्षण किया। निर्माण की सुस्त रफ्तार, मानकों का पालन न होने पर नाराजगी जताई। सीएम ग्रिड योजना फेज-3 में प्रस्तावित तीनों सड़कों पर कई जगह उन्होंने गाड़ियां रुकवाकर जायजा भी लिया। अतिक्रमण पर चिंता जताई। नगर निगम के मुख्य अभियंता एसएफए जैदी ने अतिक्रमण हटाकर कार्य कराने का आश्वासन दिया। यूरिडा की टीम नगर निगम के मुख्य अभियंता सहित अन्य अभियंताओं के साथ दोपहर में किदवईनगर के-ब्लाक से बाबाकुटी चौराहा रोड पहुंची। वहां के-ब्लाक में अलंकार गेस्ट हाउस के पास कराया गया निर्माण देखा। इसी तरह कल्याणपुर क्षेत्र में बन रही सड़क और जीटी रोड से अवधपुरी होते हुए आईसीएएफ भवन तक निर्माण के लिए प्रस्तावित सड़क देखी।

घंटाघर-ग्रीनपार्क रोड बना रहे ठेकेदार पर लगा था 10 लाख जुर्माना
सीएम ग्रिड योजना के तहत घंटाघर से ग्रीन पार्क चौराहे तक सड़क बना रही कोनार्च कंपनी पर जोन-1 के अधिशासी अभियंता आरके तिवारी ने 29 सितंबर को 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। अधिशासी अभियंता के अनुसार कंपनी ग्रीनपार्क चौराहे से परेड चौराहे तक निर्माण में लापरवाही कर रही थी। 2.85 किलोमीटर लंबी यह सड़क 21.58 करोड़ रुपये से बनवाई जा रही है। अब तक 18 प्रतिशत निर्माण हो पाया है।

यशोदानगर मार्ग में 29 फीसदी ही हो पाया निर्माण
हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बसंत विहार मेट्रो स्टेशन चौराहे से यशोदानगर नमक फैक्टरी चौराहा होते हुए गोपालनगर में राजाराम चौक तक बन रही सड़क देखी। 4.38 किलोमीटर लंबी यह सड़क 38.98 करोड़ रुपये से बनवाई जा रही है। आठ महीने में 29 फीसदी कार्य ही हो पाया है। डेडलाइन के हिसाब से कार्य पूरा करने में 10 महीने ही बचे हैं।

34 प्रतिशत हो पाया किदवईनगर-बाबाकुटी रोड का निर्माण
बाबा कुटी चौराहे से सोटे बाबा मंदिर होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस तक 2.45 किलोमीटर भी लगभग आठ महीने से बन रही है। इसकी लागत 19,56 करोड़ रुपये है। अब तक 34 प्रतिशत कार्य हो पाया है। बगिया क्रासिंग कल्याणपुर से केसा कार्यालय तक 1.15 किलोमीटर लबी सड़क बनवाई जा रही है। निर्माण लागत 10.21 करोड़ रुपये है। इस सड़क का कार्य अन्य की तुलना में तेज है जिसके चलते 39 प्रतिशत कार्य हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed