{"_id":"690250061724e8b5c509101c","slug":"farmers-gathered-at-the-committees-for-fertilizer-police-had-to-be-called-auraiya-news-c-211-1-aur1008-133673-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: समितियों पर खाद के लिए उमड़ी किसानों की भीड़, बुलानी पड़ी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: समितियों पर खाद के लिए उमड़ी किसानों की भीड़, बुलानी पड़ी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
फोटो-25-एरवाटीकुर सहकारी समिति पर डीएपी लेने को मौजूद किसानों की कतार व मौजूद पुलिस।
विज्ञापन
एरवाकटरा। बिधूना रोड स्थित पीसीएफ केंद्र व साधन सहकारी समिति एरवा टीकुर में बुधवार को खाद के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। पीसीएफ केंद्र पर किसानों की ज्यादा भीड़ होने पर केंद्र प्रभारी को पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद भी काफी देर तक खाद के लिए किसानों को जद्दोजहद करनी पड़ी।
बुधवार को पीसीएफ केंद्र पर 1200 बोरी व सहकारी समिति एरवाटीकुर में 300 बोरी डीएपी खाद वितरण के लिए पहुंची। इसकी जानकारी पर बड़ी संख्या में किसान केंद्र पर जा पहुंचे। इस पर हंगामा या अव्यवस्था की आशंका देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। इस पर एसआई मुकेश कुमार, कांस्टेबल संदीप राजभर और होमगार्ड राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीसीएफ केंद्र पर खाद लेने पहुंची महिला और दिव्यांग किसानों को प्राथमिकता से टोकन दिलवाए।
पीसीएफ केंद्र प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि उनके केंद्र पर पर्याप्त डीएपी खाद उपलब्ध है। बुधवार को 364 किसानों की खतौनी और आधार कार्ड की प्रति जमा करके टोकन वितरित किए गए। इन्हें गुरुवार को खाद वितरित की जाएगी। एरवाटीकुर सहकारी समिति के सचिव जयराम यादव ने बताया कि उनके यहां 300 बोरी डीएपी खाद का स्टॉक है। इसका वितरण समिति के सदस्य किसानों को चेक के माध्यम से व शेष किसानों को खतौनी के आधार पर खाद वितरित की जा रही है।
जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि सहकारी समितियों और पीसीएफ केंद्रों पर डीएपी उर्वरक का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। जिले में 5630 मीट्रिक टन डीएपी और 14,990 मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है। गुरुवार को आईपीएल कंपनी की रैक इटावा रैक प्वाइंट पर पहुंचने की उम्मीद है। इससे जिले को 34,000 बोरी डीएपी खाद और मिल जाएगी। इस पर समितियों और पीसीएफ केंद्रों पर पर्याप्त खाद भेजी जाएगी। किसान परेशान धैर्य के साथ केंद्रों से डीएपी खाद लेकर अपनी फसल की बुआई करें।
बुधवार को पीसीएफ केंद्र पर 1200 बोरी व सहकारी समिति एरवाटीकुर में 300 बोरी डीएपी खाद वितरण के लिए पहुंची। इसकी जानकारी पर बड़ी संख्या में किसान केंद्र पर जा पहुंचे। इस पर हंगामा या अव्यवस्था की आशंका देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। इस पर एसआई मुकेश कुमार, कांस्टेबल संदीप राजभर और होमगार्ड राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीसीएफ केंद्र पर खाद लेने पहुंची महिला और दिव्यांग किसानों को प्राथमिकता से टोकन दिलवाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीसीएफ केंद्र प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि उनके केंद्र पर पर्याप्त डीएपी खाद उपलब्ध है। बुधवार को 364 किसानों की खतौनी और आधार कार्ड की प्रति जमा करके टोकन वितरित किए गए। इन्हें गुरुवार को खाद वितरित की जाएगी। एरवाटीकुर सहकारी समिति के सचिव जयराम यादव ने बताया कि उनके यहां 300 बोरी डीएपी खाद का स्टॉक है। इसका वितरण समिति के सदस्य किसानों को चेक के माध्यम से व शेष किसानों को खतौनी के आधार पर खाद वितरित की जा रही है।
जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि सहकारी समितियों और पीसीएफ केंद्रों पर डीएपी उर्वरक का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। जिले में 5630 मीट्रिक टन डीएपी और 14,990 मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है। गुरुवार को आईपीएल कंपनी की रैक इटावा रैक प्वाइंट पर पहुंचने की उम्मीद है। इससे जिले को 34,000 बोरी डीएपी खाद और मिल जाएगी। इस पर समितियों और पीसीएफ केंद्रों पर पर्याप्त खाद भेजी जाएगी। किसान परेशान धैर्य के साथ केंद्रों से डीएपी खाद लेकर अपनी फसल की बुआई करें।

फोटो-25-एरवाटीकुर सहकारी समिति पर डीएपी लेने को मौजूद किसानों की कतार व मौजूद पुलिस।