सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   Files race for the rejuvenation of the Mandi Committee

Auraiya News: मंडी समिति के कायाकल्प के लिए फाइलों ने भरी दौड़

संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया Updated Sun, 26 Oct 2025 10:46 PM IST
विज्ञापन
Files race for the rejuvenation of the Mandi Committee
फोटो-26एयूआरपी05- हाईवे किनारे स्थित मंडी का प्रवेश द्वार। संवाद
विज्ञापन
औरैया। सूबे की बड़ी अनाज मंडियों में शुमार औरैया मंडी समिति के दिन बहुरने की उम्मीद जग गई है। बदहाली व दुर्दशा से जूझ रहे मंडी परिसर के कायाकल्प के लिए सदर विधायक का प्रयास रंग लाते दिख रहा है। सीएम को दिए गए मांग पत्र के बाद मंडी परिसर के जीर्णोद्धार के लिए सीएम कार्यालय से लेकर राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद व कृषि विपणन व कृषि विदेश व्यापार अनुभाग से फाइलें दौड़ भरने लगीं हैं। यही नहीं, चुनाव में मंडी परिसर में होने वाली मतगणना का स्थान बदलने की मांग पर भी अमल शुरू हो गया है।

औरैया मंडी समिति प्रदेश की बड़ी अनाज मंडियों में शुमार है। यहां फल, सब्जी, आलू, प्याज व लहसुन का भी थोक का बड़ा कारोबार होता है। यहां जिले के अलावा इटावा, कानपुर देहात, जालौन व कन्नौज जिले से जुड़े किसान अनाज, फल व सब्जी की बहुतायत में खरीद फरोख्त करते हैं। यहां के व्यापारियों का अनाज दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड, असम व पश्चिम बंगाल सहित कई पूर्वोत्तर के राज्यों तक भेजा जाता है। कुछ सालों से मंडी परिसर की हालत बदतर हो रही है। कई जगह बाउंड्रीवॉल ढह गई है। सड़कें जर्जर हो रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सफाई व्यवस्था व जल निकासी की समस्या के साथ व्यापारियों की तमाम समस्याएं हावी हैं। इन समस्याओं के कारण मंडी के कामकाज पर असर पड़ रहा है तो आढ़तियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। इन सबके बावजूद सबसे बड़ी समस्या व्यापारियों के लिए चुनावों में होने वाली मतगणना बन गई है। लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान मंडी परिसर में ही स्ट्रॉंग रूम बनाया जाता है। यहीं पर मतगणना भी कराई जाती है। यह प्रक्रिया कई दिनों की होने के कारण मंडी का व्यापार बंद रहता है। इससे व्यापारियों को कई -कई दिनों तक आढ़तें व दुकानें बंद रहने से हर चुनाव में लाखों का घाटा सहना पड़ता है।
इन समस्याओं को लेकर गल्ला व्यापार मंडल व सब्जी आढ़ती संघ ने सदर विधायक गुड़िया कठेरिया से मतगणना स्थल हटवाने व बदहाल मंडी परिसर का जीर्णोद्धार कराने की मांग की थी। इस पर सदर विधायक ने 13 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को मांग पत्र दिया था। इस पर 16 सितंबर को सीएम कार्यालय की ओर से प्रमुख सचिव कृषि विपणन व प्रमुख सचिव निर्वाचन आयोग को विधायक के मांग पत्र का संज्ञान लेने का पत्र जारी किया गया। साथ ही 30 सितंबर को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के आयुक्त ने डीएम औरैया को मतगणना स्थल स्थानांतरित करने की मांग पर संज्ञान लेने का पत्र जारी किया गया।
6 अक्टूबर को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के आयुक्त ने कृषि विपणन व कृषि विदेश व्यापार अनुभाग के विशेष सचिव को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का पत्र जारी किया। इसके बाद मंडी परिसर के जीर्णोद्धार के लिए कृषि उत्पादन मंडी परिषद के मुख्य अभियंता ग्रेड टू की ओर से मंडी परिषद कानपुर के उप निदेशक (निर्माण) को पत्र जारी किया गया। इन कागजी प्रक्रियाओं पर अब तक हुई प्रगति के बारे में 10 अक्तूबर को कृषि विपणन व कृषि विदेश व्यापार अनुभाग के विशेष सचिव सदर विधायक को पत्र भेजा गया। इस प्रक्रिया के बाद सदर विधायक को जहां उनके मांग पत्र पर जल्द कार्रवाई होने की उम्मीद है तो मंडी के व्यापारियों में भी समस्याओं से मुक्ति मिलने की आस जग गई है।
----------
यह बहुत बड़ी समस्या थी। उन्हें खुशी है कि उनके प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री जी द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस पर संबंधित विभागों द्वारा भी कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ाई गई है। जल्द ही बजट की व्यवस्था होते ही मंडी परिसर का कायाकल्प शुरू हो जाएगा।-गुड़िया कठेरिया, सदर विधायक औरैया।

फोटो-26एयूआरपी05- हाईवे किनारे स्थित मंडी का प्रवेश द्वार। संवाद

फोटो-26एयूआरपी05- हाईवे किनारे स्थित मंडी का प्रवेश द्वार। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed