{"_id":"69308676b55bcfc5380d0e47","slug":"fir-lodged-on-16th-day-in-student-rape-case-auraiya-news-c-211-1-aur1009-135483-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: छात्रा से दुष्कर्म के मामले में 16वें दिन प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: छात्रा से दुष्कर्म के मामले में 16वें दिन प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अटसू । होटल में छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने किरकिरी कराने के बाद 16वें दिन मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। छात्रा को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात 18 नवंबर को हुई थी। मां के अनुसार 17 वर्षीय बेटी 18 नवंबर को घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं पहुंची। परिजन ने छात्रा की खोजबीन शुरू की। पता चला कि वह कॉलेज नहीं पहुंची थी।
इसके बाद मां व भाई तलाश करते हुए बाबरपुर कस्बे से निकले हाईवे किनारे होटल पहुंचे। वहां होटल के एक कमरे में किशोरी मिली। परिजन उसे घर लेकर पहुंचे।
पूछताछ में किशोरी ने मां को बताया कि एक गांव निवासी दीपेंद्र उसे मेला दिखाने की बात कहकर ले गया था। मेला न ले जाकर आरोपी किशोरी को बाइक से होटल ले गया। आरोप है कि वहां छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया। बाद में किसी को न बताने की धमकी दी।
परिजन का आरोप है कि अटसू चौकी प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। एसपी से शिकायत की गई। घटना के मामले में पुलिस ने किरकिरी कराने के बाद घटना के 16वें दिन प्राथमिकी दर्ज की। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। होटल संचालक से भी पूछताछ की जाएगी।
Trending Videos
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात 18 नवंबर को हुई थी। मां के अनुसार 17 वर्षीय बेटी 18 नवंबर को घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं पहुंची। परिजन ने छात्रा की खोजबीन शुरू की। पता चला कि वह कॉलेज नहीं पहुंची थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद मां व भाई तलाश करते हुए बाबरपुर कस्बे से निकले हाईवे किनारे होटल पहुंचे। वहां होटल के एक कमरे में किशोरी मिली। परिजन उसे घर लेकर पहुंचे।
पूछताछ में किशोरी ने मां को बताया कि एक गांव निवासी दीपेंद्र उसे मेला दिखाने की बात कहकर ले गया था। मेला न ले जाकर आरोपी किशोरी को बाइक से होटल ले गया। आरोप है कि वहां छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया। बाद में किसी को न बताने की धमकी दी।
परिजन का आरोप है कि अटसू चौकी प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। एसपी से शिकायत की गई। घटना के मामले में पुलिस ने किरकिरी कराने के बाद घटना के 16वें दिन प्राथमिकी दर्ज की। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। होटल संचालक से भी पूछताछ की जाएगी।