Auraiya: NIA की छापेमारी से हड़कंप, एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर देर रात से जांच, पुलिस अधिकारी साधे हैं चुप्पी
Auraiya News: औरैया में बृहस्पतिवार सुबह एनआईए की अचानक हुई कार्रवाई की सूचना से हड़कंप मच गया, जहां टीमें व्यापारी कमल वर्मा के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर देर रात से जांच में जुटी हैं।
विस्तार
औरैया जिले में बृहस्पतिवार सुबह एनआईए की कार्रवाई की सूचना से हड़कंप मच गया। एनआईए की टीमें एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर पहुंची हैं और देर रात से ही जांच में जुटी हुई हैं। जिन प्रतिष्ठानों और आवासों पर एनआईए की टीमें पहुंची हैं। वे स्थानीय व्यापारी कमल वर्मा के बताए जा रहे हैं।
इस बड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, जिससे कार्रवाई की वजह और अधिक गोपनीय बनी हुई है। एनआईए की अचानक हुई कार्रवाई जिले के व्यापारिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कमल वर्मा के घर मंगाई गई नोट गिनने की मशीन
जिले में व्यापारी कमल वर्मा के ठिकानों पर एनआईए की चल रही कार्रवाई में बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, कमल वर्मा के आवास पर नोट गिनने की मशीन मंगाई गई है। बताया जा रहा है कि कमल वर्मा के घर में बड़ी संख्या में नोटों के बंडल मिले हैं।
पिता ने सराफा बाजार से कारोबार शुरू किया था
जानकारी के अनुसार, सराफा कारोबारी कमल वर्मा तीन भाई हैं। रविकांत वर्मा उर्फ लाले व्यापार मंडल कंछल गुट के जिलाध्यक्ष हैं और प्रांतीय नेता हैं। तीसरा भाई अजयकांत शशि वर्मा है। लाले वर्मा से कमल का विवाद भी चल रहा है। इनके पिता महेश वर्मा ने सराफा बाजार से कारोबार शुरू किया था।
कम समय में बड़े कारोबारियों में अपना नाम शामिल कर लिया
छोटी सी ज्वेलर्स की दुकान और गन हाउस था। ट्रैवल्स के माध्यम से बसों का संचालन भी औरैया, कन्नौज, इटावा रूट पर करते थे। कारोबार चमकने के साथ ही उन्होंने कम समय में बड़े कारोबारियों, उद्यमियों में अपना नाम शामिल कर लिया।