Kanpur: लकवाग्रस्त और नशे में धुत किसान जिंदा जला, नलकूप की झोपड़ी में अलाव तापते वक्त गिरा था छप्पर
Kanpur News: भीतरगांव के उमरी गांव में लकवाग्रस्त और नशे में धुत किसान की बुधवार देर रात नलकूप की झोपड़ी में अलाव तापते वक्त आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई। इसके बाद साढ़ पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य जुटाए हैं।
विस्तार
कानपुर में भीतरगांव क्षेत्र के उमरी गांव में बुधवार देर रात ट्यूवबेल में अलाव तापने के बाद चारपाई में सोते वक्त जलती झोपड़ी का छप्पर ऊपर गिरने से किसान जिंदा जल गया। मौके पर सिर्फ हड्डियां ही बची। साढ़ पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर आई। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
उमरी निवासी अशोक सचान का ट्यूबवेल गांव बाहर पतारी रोड में है। इसमें छप्पर की झोपङी बनाकर गांव के ही रज्जन विश्वकर्मा (55) रहता था। बीते तीन दिन पहले सोमवार को फाॅलिश अटैक होने से बीमार रज्जन चलने फिरने में असमर्थ था। घटना के वक्त शराब के अधिक नशे में भी था।
आग की लपटों के बीच पड़ा था सुलगता शव
बुधवार रात रज्जन ट्यूबबेल के बाहर अपनी झोपड़ी में अलाव जलाकर चारपाई में सो गया। इसी बीच आग की लपटों ने झोपड़ी और रजाई को चपेट में ले लिया। जलती झोपड़ी चारपाई के ऊपर गिर गई इससे असमर्थ रज्जन उठ नहीं पाया और जिंदा जल गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और ट्यूबबेल मालिक अशोक सचान ने आग की लपटों के बीच सुलगता शव पड़ा देखा।
मृतक शराब का लती था
घटना की जानकारी साढ़ पुलिस को दी। साढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया फायर ब्रिगेड ने आकर आग बुझाई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। बताया मृतक शराब का लती था। इसकी पत्नी, बेटी के साथ मायके मुंबई में रहती हैं। इसके अन्य भाई कानपुर में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं।