{"_id":"69024fbcd5da8d554900406d","slug":"five-people-including-the-husband-were-booked-for-driving-the-woman-out-of-her-house-auraiya-news-c-211-1-aur1009-133660-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: महिला को घर से निकालने के आरोप में पति समेत पांच पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: महिला को घर से निकालने के आरोप में पति समेत पांच पर रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। शादी के बाद बाइक व प्लाट की मांग पूरी न होने पर पति व ससुरालीजनों ने महिला व मासूम बेटी के साथ घर से निकाल दिया।पुलिस ने पति समेत पांच परिवारीजनों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
शहर के मोहल्ला गुरुहाई मोहाल निवासी हिना की शादी 27 जुलाई साल 2020 में जनपद फिरोजाबाद थाना रसूलपुर के मोहल्ला मसहूरगंज निवासी सलमान उर्फ गोल्डन के साथ हुई थी। शादी के बाद सुरालीजन बाइक व प्लाॅट की मांग करने लगे। जिसकी जानकारी हिना ने पिता को दी। भाई, चाचा रिश्तेदारों के साथ ससुराल पहुंचे। समझाने का प्रयास किया लेकिन पति सलमान व सास शकीला बानों, जेठ फैय्याज खां, अय्याज खां, देवर आमिर खान अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद भाई, चाचा व रिश्तेदार को अपमानित करते हुए भगा दिया। इसी बीच महिला ने 18 जुलाई 2023 को बेटी आशी को जन्म दिया। बेटी के जन्म का खर्चा भी मायके पक्ष ने दिया।
बाइक व प्लाॅट की मांग पूरी न होने पर एक जनवरी 2025 को ससुरालीजन ने महिला को बेटी के साथ घर से निकाल दिया। सात जुलाई को ससुरालीजन महिला के मायके पहुंचे। आठ जुलाई की सुबह पति पिटाई करने पर अमादा हो गया। परिवार ने बचाने का प्रयास किया। बाद में धमकी देकर मौके से चले गए। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
शहर के मोहल्ला गुरुहाई मोहाल निवासी हिना की शादी 27 जुलाई साल 2020 में जनपद फिरोजाबाद थाना रसूलपुर के मोहल्ला मसहूरगंज निवासी सलमान उर्फ गोल्डन के साथ हुई थी। शादी के बाद सुरालीजन बाइक व प्लाॅट की मांग करने लगे। जिसकी जानकारी हिना ने पिता को दी। भाई, चाचा रिश्तेदारों के साथ ससुराल पहुंचे। समझाने का प्रयास किया लेकिन पति सलमान व सास शकीला बानों, जेठ फैय्याज खां, अय्याज खां, देवर आमिर खान अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद भाई, चाचा व रिश्तेदार को अपमानित करते हुए भगा दिया। इसी बीच महिला ने 18 जुलाई 2023 को बेटी आशी को जन्म दिया। बेटी के जन्म का खर्चा भी मायके पक्ष ने दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक व प्लाॅट की मांग पूरी न होने पर एक जनवरी 2025 को ससुरालीजन ने महिला को बेटी के साथ घर से निकाल दिया। सात जुलाई को ससुरालीजन महिला के मायके पहुंचे। आठ जुलाई की सुबह पति पिटाई करने पर अमादा हो गया। परिवार ने बचाने का प्रयास किया। बाद में धमकी देकर मौके से चले गए। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।