सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   Government offices for industry and cooperation will be located on the same campus.

Auraiya News: एक ही कैंपस में उद्योग व सहयोग के लिए होंगे सरकारी दफ्तर

संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया Updated Wed, 29 Oct 2025 11:00 PM IST
विज्ञापन
Government offices for industry and cooperation will be located on the same campus.
फोटो-09- जिला उद्योग केंद्र की बिल्डिंग का नजारा। संवाद
विज्ञापन
औरैया। सरदार वल्लभ भाई पटेल रोजगार संकुल योजना के जरिए जिले के युवाओं को उद्यम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सरकारी अमले ने 100 एकड़ जमीन की तलाश शुरू की है। इस जमीन पर उद्योग तो लगेंगे ही। साथ ही इस जमीन पर ही उद्योग स्थापन के लिए जरूरी विभागों के दफ्तर भी खुलेंगे ताकि उद्यमियों को इधर उधर भटकना न पड़े।

उद्योग स्थापन के लिए अब उद्यमियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जमीन से लेकर तमाम तरह के सरकारी काम कराने के लिए उद्यमियों को एक ही कैंपस में सरकारी दफ्तर होंगे। जिले में प्लास्टिक सिटी से लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे के साथ ही अब तीसरी जगह जमीन देखी जा रही है। यह तीसरी जगह अपने आप में खास होगी। चूंकि यहां पर बिजली, राजस्व, जीएसटी, उद्यम समेत सभी सरकारी विभागों के दफ्तर होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

वहां पर संबंधित विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। समस्याओं को वो उसी कैंपस में ही निपटाएंगे हालांकि 100 एकड़ एक मुश्त जमीन की तलाश जिला प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती होगा। खासतौर पर वो जगह जहां पर मालढुलाई व परिवहन की सुविधा आसान हो। जिले में कंचौसी, अछल्दा व कानपुर हाईवे से सटे बीहड़ में यह जमीन मिलने की संभावना है।
------------
युवाओं के लिए खुलेगा उद्यमी बनने का आसान रास्ता
उद्योग स्थापन की तकनीकि जानकारी से लेकर सरकारी कवायद की राह सरदार वल्लभ भाई पटेल रोजगार संकुल योजना के जरिए काफी आसान होगी। चूंकि चिह्नित कैंपस में जमीन आवंटन से लेकर उद्योग स्थापन के लिए जरूरी दफ्तर मुहैया होंगे। सरकारी तंत्र उद्यमियों को संयंत्र लगाने में हर जरूरी मदद करेंगे। इसकी लगातार मानीटरिंग भी होगी।
-------------
देखी जा रही हैं जमीनें
सरदार वल्लभ भाई पटेल रोजगार संकुल योजना के तहत जिले में 100 एकड़ जमीन की तलाश शुरू की गई है। डीएम से वार्ता कर जमीनें देखी जा रही हैं। एक मुश्त जमीन व मुफीद बुनियादी सुविधाओं के आधार पर जमीन को परखा जाएगा।
-दुर्गेश कुमार, जीएम डीआईसी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed