{"_id":"690250274226452f0a0a7f1e","slug":"half-the-population-is-facing-water-shortage-due-to-valve-failure-auraiya-news-c-211-1-aur1008-133656-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: वॉल्व की खराबी से आधी आबादी पानी के लिए परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: वॉल्व की खराबी से आधी आबादी पानी के लिए परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:04 PM IST
विज्ञापन
फोटो- 03- पानी की टंकी का दृश्य। संवाद
विज्ञापन
कुदरकोट। एरवाकटरा ब्लाॅक के करीब नौ हजार की आबादी वाले कस्बे कुदरकोट में पानी की टंकी से आधी आबादी पेयजल को तरस रही है। बताया जा रहा है कि कई स्थानों पर पाइप लाइन के वाॅल्व खराब हैं, कुछ इलाके ऊंचाई पर स्थित हैं। उस पर कम प्रेशर से पेजल आपूर्ति की जाती है जिसकी वजह से सभी मोहल्लों में पानी नहीं पहुंच रहा है। इलाकाई लोगों ने डीएम से पेयजल सुविधा ठीक कराने की मांग की है।
मालूम हो कि जल निगम ने स्वच्छ पेयजल योजना के तहत वर्ष 2017 में टंकी का निर्माण कराया था। इसके बाद पेयजल आपूर्ति के लिए भूमिगत पाइपलाइन बिछाकर करीब 800 घरों में कनेक्शन दिए गए थे। हालात यह है कि वाॅल्व खराब होने की वजह से कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। ऊंचाई पर रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि डाकखाना मोहल्ला, मुख्य बाजार, मठिन मोहल्ला और कस्बे की कुछ गलियों में पानी की आपूर्ति हो रही है। जबकि अन्य गली मोहल्लों में अब तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। इस संबंध में ग्राम प्रधान संजय सिंह बाथम ने बताया कि समस्या संज्ञान में है। जल्द समाधान कराया जाएगा।
-- -
जब से टंकी बनी मोहल्ले में पानी नहीं आया
फोटो-04 (मनोज कुमार गुप्ता)
कस्बे के निवासी मनोज गुप्ता का कहना है कि जब से टंकी बनी है। तब से एक भी बार उनके मोहल्ले में पानी नहीं आया है। कई बार शिकायतें भी हुईं लेकिन सुनवाई नहीं हुई है।
लेना पड़ता हैंडपंप का सहारा
फोटो-05 (रोहित कुमार)
रोहित कुमार कहते हैं कि टंकी से पाइपलाइन में पानी न आने से हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है। टंकी बनने के दौरान कुछ दिन पानी आया था। उसके बाद आपूर्ति नहीं हुई।
मालूम हो कि जल निगम ने स्वच्छ पेयजल योजना के तहत वर्ष 2017 में टंकी का निर्माण कराया था। इसके बाद पेयजल आपूर्ति के लिए भूमिगत पाइपलाइन बिछाकर करीब 800 घरों में कनेक्शन दिए गए थे। हालात यह है कि वाॅल्व खराब होने की वजह से कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। ऊंचाई पर रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि डाकखाना मोहल्ला, मुख्य बाजार, मठिन मोहल्ला और कस्बे की कुछ गलियों में पानी की आपूर्ति हो रही है। जबकि अन्य गली मोहल्लों में अब तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। इस संबंध में ग्राम प्रधान संजय सिंह बाथम ने बताया कि समस्या संज्ञान में है। जल्द समाधान कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब से टंकी बनी मोहल्ले में पानी नहीं आया
फोटो-04 (मनोज कुमार गुप्ता)
कस्बे के निवासी मनोज गुप्ता का कहना है कि जब से टंकी बनी है। तब से एक भी बार उनके मोहल्ले में पानी नहीं आया है। कई बार शिकायतें भी हुईं लेकिन सुनवाई नहीं हुई है।
लेना पड़ता हैंडपंप का सहारा
फोटो-05 (रोहित कुमार)
रोहित कुमार कहते हैं कि टंकी से पाइपलाइन में पानी न आने से हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है। टंकी बनने के दौरान कुछ दिन पानी आया था। उसके बाद आपूर्ति नहीं हुई।

फोटो- 03- पानी की टंकी का दृश्य। संवाद

फोटो- 03- पानी की टंकी का दृश्य। संवाद