{"_id":"68fe577f98d276c95d00bd29","slug":"motorists-struggled-for-an-hour-in-the-traffic-jam-at-the-railway-crossing-auraiya-news-c-211-1-aur1008-133518-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: रेलवे क्राॅसिंग पर जाम में एक घंटे जूझे वाहन सवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: रेलवे क्राॅसिंग पर जाम में एक घंटे जूझे वाहन सवार
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 26 Oct 2025 10:46 PM IST
विज्ञापन
फोटो-26एयूआरपी15- क्रासिंग खुलने के इंतजार में खड़े वाहन सवार। संवाद
विज्ञापन
कंचौसी। रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्राॅसिंग पर वाहन सवार रविवार को करीब एक घंटा जाम से जूझे। एक्सप्रेस ट्रेनों को पास कराने के चक्कर में गेट बूम नहीं उठ सका। इसके बाद चौकी पुलिस ने मशक्कत के बाद यातायात सामान्य कराया।
कंचौसी रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्राॅसिंग पर अक्सर जाम लगता है। इसके पीछे खस्ताहाल मार्ग व ट्रेनों का दबाव है। रविवार को कानपुर व दिल्ली की ओर जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, जोधपुर हावड़ा सुपरफास्ट, नेता जी एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस और डीएफसी ट्रैक पर दो मालगाड़ियों के निकालने में जाम की स्थिति बनी। दोपहर करीब दो बजे से लगा जाम तीन बजे के बाद बहाल हो सका। वाहन सवारों का कहना था कि कंचौसी से लहरापुर की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक रहती है।
क्राॅसिंग से होकर कानपुर देहात, तिर्वा, कन्नौज के अलावा औरैया की ओर वाहन आते-जाते हैं। छह वर्षों से ओवरब्रिज निर्माण किसानों और सेतु निगम के बीच मुआवजे के कारण अधर में लटका हुआ है। इससे लोगों को फिलहाल जाम की समस्या से निजात मिलती नहीं दिख रही है। स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि दोपहर में ट्रेनों का दबाव ज्यादा होने के कारण क्राॅसिंग बंद करनी पड़ती है। (संवाद)
कंचौसी रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्राॅसिंग पर अक्सर जाम लगता है। इसके पीछे खस्ताहाल मार्ग व ट्रेनों का दबाव है। रविवार को कानपुर व दिल्ली की ओर जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, जोधपुर हावड़ा सुपरफास्ट, नेता जी एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस और डीएफसी ट्रैक पर दो मालगाड़ियों के निकालने में जाम की स्थिति बनी। दोपहर करीब दो बजे से लगा जाम तीन बजे के बाद बहाल हो सका। वाहन सवारों का कहना था कि कंचौसी से लहरापुर की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्राॅसिंग से होकर कानपुर देहात, तिर्वा, कन्नौज के अलावा औरैया की ओर वाहन आते-जाते हैं। छह वर्षों से ओवरब्रिज निर्माण किसानों और सेतु निगम के बीच मुआवजे के कारण अधर में लटका हुआ है। इससे लोगों को फिलहाल जाम की समस्या से निजात मिलती नहीं दिख रही है। स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि दोपहर में ट्रेनों का दबाव ज्यादा होने के कारण क्राॅसिंग बंद करनी पड़ती है। (संवाद)