{"_id":"68f911d33ff3f582170c9f88","slug":"municipalitys-knock-on-the-wards-with-good-morning-auraiya-auraiya-news-c-211-1-aur1007-133336-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: गुड मोर्निंग औरैया के साथ वार्डों में पालिका की दस्तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: गुड मोर्निंग औरैया के साथ वार्डों में पालिका की दस्तक
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 22 Oct 2025 10:48 PM IST
विज्ञापन

फोटो-22एयूआरपी 12- वार्डवासियों से समस्या की जानकारी करते पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता व मौजूद अन्य
विज्ञापन
औरैया। नगर पालिका परिषद की ओर से इन दिनों वार्डों की समस्याओं को दूर करने की कवायद गुड मोर्निंग औरैया के साथ शुरू की जा रही है। रोस्टर बनाकर चिह्नित वार्डों में पालिका की रोजाना तड़के दस्तक हो रही है। वार्ड सभासदों व वासियों से उनकी समस्याएं सुनकर दूर किया जा रहा है।
पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता के नेतृत्व में सफाई, बिजली व जलकल विभाग का अमला रोजाना वार्डों में पहुंच रहा है। कहां कौन सी लाइट खराब है। किस गली की सड़क खराब है। कहां सफाई नहीं हुई। कहां पानी की सप्लाई नहीं पहुंच रही है। इसकी सुध ली जा रही है। संबंधित विभाग के जिम्मेदार को त्वरित समस्या का समाधान करने के लिए कहा जा रहा है। खास बात तो यह है कि पालिकाध्यक्ष के साथ सभासद भी सुबह-सुबह वार्डों में पहुंच रहे हैं।
चाय की दुकानों से लेकर वार्डों की गलियों में पालिका के पहुंचने पर हर छोटी समस्या सामने आ रही है। जिसे दूर कराया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बताया कि गुड मोर्निंग औरैया के साथ सुबह का टहलना हो रहा है। साथ ही सभासदों व कर्मियों के साथ वार्डों में पहुंचकर उनकी समस्याएं दूर कराई जा रही है। यह पहल काफी कारगर साबित हो रही है। प्रत्येक वार्डवासी की व्यथा को दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Trending Videos
पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता के नेतृत्व में सफाई, बिजली व जलकल विभाग का अमला रोजाना वार्डों में पहुंच रहा है। कहां कौन सी लाइट खराब है। किस गली की सड़क खराब है। कहां सफाई नहीं हुई। कहां पानी की सप्लाई नहीं पहुंच रही है। इसकी सुध ली जा रही है। संबंधित विभाग के जिम्मेदार को त्वरित समस्या का समाधान करने के लिए कहा जा रहा है। खास बात तो यह है कि पालिकाध्यक्ष के साथ सभासद भी सुबह-सुबह वार्डों में पहुंच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चाय की दुकानों से लेकर वार्डों की गलियों में पालिका के पहुंचने पर हर छोटी समस्या सामने आ रही है। जिसे दूर कराया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बताया कि गुड मोर्निंग औरैया के साथ सुबह का टहलना हो रहा है। साथ ही सभासदों व कर्मियों के साथ वार्डों में पहुंचकर उनकी समस्याएं दूर कराई जा रही है। यह पहल काफी कारगर साबित हो रही है। प्रत्येक वार्डवासी की व्यथा को दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है।