Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Kanpur News
›
Husband was upset about his wife's illicit relationship, got his father-in-law murdered by giving a contract.
{"_id":"68f9d113fe4cddbe8b0a4180","slug":"husband-was-upset-about-his-wife-s-illicit-relationship-got-his-father-in-law-murdered-by-giving-a-contract-2025-10-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kanpur: पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर परेशान था पति, ससुर की सुपारी देकर करा दी हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर परेशान था पति, ससुर की सुपारी देकर करा दी हत्या
Video Desk, Amar Ujala Published by: प्रभाकर तिवारी Updated Thu, 23 Oct 2025 12:24 PM IST
औरैया के बहादुरपुर गांव निवासी तीमारदार राजकुमार सिंह राजावत की हत्या उन्हीं के दामाद मोहित सिंह तोमर ने छह लाख रुपये की सुपारी देकर जेके कैंसर अस्पताल परिसर में कराई थी। आरोपी दामाद ने पुलिस को हत्या करवाने के पीछे का कारण अपनी पत्नी नम्रता के तीन लोगों से अवैध संबंध होना बताया। पुलिस ने साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दामाद को गिरफ्तार किया उसने पूरा सच कबूल लिया। पुलिस फरार दो सुपारी किलर की तलाश में है।
मूलरूप से औरैया के थाना सहारा के बहादुरपुर निवासी किसान राजकुमार आठ अगस्त से मुरारीलाल चेस्ट अस्पताल में पत्नी अनीता देवी का इलाज करा रहे थे। परिवार में बेटी नम्रता और बेटा विशाल है। बेटी नम्रता की औरैया के बिधूना में ससुराल है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात राजकुमार पत्नी को अस्पताल में छोड़कर निकले फिर नहीं लौटे। भांजे शिवभान ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। स्वरूपनगर पुलिस को रविवार सुबह जेके कैंसर अस्पताल परिसर में राजकुमार का रक्तरंजित शव मिला था।
सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो राजकुमार का दामाद मोहित सिंह उनके साथ नजर आया। मोहित को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि 11 साल पहले नम्रता से शादी हुई थी। आरोप है कि पत्नी के अवैध संबंध हैं। इसकी शिकायत राजकुमार से करने पर वह उल्टा उसे ही जेल भिजवाने की धमकी देते थे। 22 जून को ससुर उसके घर से गहने उठा ले गए थे।
इसके बाद हत्या की साजिश रची। बिधूना के ऋषभ को छह लाख की सुपारी दी। वारदात के दिन मोहित सुपारी किलर ऋषभ व उसके एक अन्य साथी के साथ जेके कैंसर अस्पताल परिसर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मोहित दूर खड़ा हो गया। ऋषभ और उसके साथी ने ससुर का गला रस्सी से गला घोंटने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस फरार भाड़े के हत्यारों की तलाश में जुटी है।पुलिस के अनुसार राजकुमार की हत्या के बाद मोहित अपनी पत्नी नम्रता की भी कार से कुचलवाकर हत्या करवाने की साजिश रच चुका था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।