{"_id":"68f915a4aa09d2f3d40cff66","slug":"smoke-emanates-from-the-vcb-of-the-amrut-bharat-express-engine-causing-panic-auraiya-news-c-211-1-aur1008-133339-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: अमृत भारत एक्सप्रेस के इंजन के वीसीबी में चिंगारी के बाद निकला धुंआ, मची खलबली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: अमृत भारत एक्सप्रेस के इंजन के वीसीबी में चिंगारी के बाद निकला धुंआ, मची खलबली
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 22 Oct 2025 11:04 PM IST
विज्ञापन

फोटो-22एयूआरपी17- ट्रेन में बैठे यात्रियों से संवाद करती आरपीएफ। संवाद
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
दिबियापुर। कंचौसी व फफूंद रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की शाम छपरा से आनंद बिहार जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के वीसीबी से निकली चिंगारी के बाद धुआं उठने लगा इससे खलबली मच गई। किसी तरह लोको पायलट ने ट्रेन को धीमी कर 4:15 बजे फफूंद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंचाया। इसके बाद मालगाड़ी के इंजन को पाता से मंगवाते हुए डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
ट्रेन में धुआं निकलने के बाद रेलवे का अमला हरकत में आया। जांच-पड़ताल में सामने आया कि इंजन के ऊपर लगे इंसुलेटर से निकली चिंगारी से धुआं निकलने से वीसीबी सर्किल टूट गया था। 4:15 बजे प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन को मालगाड़ी का इंजन लगाकर शाम 5:39 बजे रवाना किया गया। डेढ़ घंटे से ज्यादा स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रहने के चलते यात्री परेशान हो गए। कानपुर निवासी सुशील कुमार ने बताया कि वह कानपुर से आनंद बिहार जा रहे थे। पहले यह ट्रेन कुछ देर कंचौसी के पास खड़ी रही। फिर फफूंद स्टेशन पर आकर खड़ी हो गई और घंटों इंतजार किया।
डेढ़ घंटे बाद ट्रेन रवाना होने के बाद यात्रियों व रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली हालांकि ट्रेन खाली थी, कुछ ही यात्री सफर कर रहे थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने स्टाफ के साथ ट्रेन के अंदर निरीक्षण कर बैठे यात्रियों से संवाद किया और धैर्य रखने की अपील की।

Trending Videos
ट्रेन में धुआं निकलने के बाद रेलवे का अमला हरकत में आया। जांच-पड़ताल में सामने आया कि इंजन के ऊपर लगे इंसुलेटर से निकली चिंगारी से धुआं निकलने से वीसीबी सर्किल टूट गया था। 4:15 बजे प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन को मालगाड़ी का इंजन लगाकर शाम 5:39 बजे रवाना किया गया। डेढ़ घंटे से ज्यादा स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रहने के चलते यात्री परेशान हो गए। कानपुर निवासी सुशील कुमार ने बताया कि वह कानपुर से आनंद बिहार जा रहे थे। पहले यह ट्रेन कुछ देर कंचौसी के पास खड़ी रही। फिर फफूंद स्टेशन पर आकर खड़ी हो गई और घंटों इंतजार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेढ़ घंटे बाद ट्रेन रवाना होने के बाद यात्रियों व रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली हालांकि ट्रेन खाली थी, कुछ ही यात्री सफर कर रहे थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने स्टाफ के साथ ट्रेन के अंदर निरीक्षण कर बैठे यात्रियों से संवाद किया और धैर्य रखने की अपील की।
फोटो-22एयूआरपी17- ट्रेन में बैठे यात्रियों से संवाद करती आरपीएफ। संवाद- फोटो : udhampur news