{"_id":"686c144e4ae54823880cfb99","slug":"on-the-pretext-of-registering-inheritance-a-deed-of-land-was-made-from-a-handicapped-person-auraiya-news-c-211-1-aur1006-128398-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: वरासत दर्ज कराने के बहाने दिव्यांग से जमीन का कराया बैनामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: वरासत दर्ज कराने के बहाने दिव्यांग से जमीन का कराया बैनामा
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन

एरवाकटरा। दिव्यांग अखिलेश को वरासत दर्ज कराने के बहाने तहसील ले जाकर गुमराह करते हुए उसके खेत का बैनामा करा दिया गया।
बड़ा भाई जब अपने हिस्से की वरासत दर्ज कराने पहुंचा तब उसे मामले की जानकारी हुई। उसने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव कुचैला निवासी दीप सिंह ने सोमवार को थाने में तहरीर दी। बताया कि उसके पिता ऊदल सिंह की करीब 11 माह पूर्व मौत हो चुकी है। घर पर वह 90 फीसदी दिव्यांग अपने छोटे भाई अखिलेश के साथ रहता है। गांव के ही नामजद लोग दिव्यांग भाई को पिता की जमीन की वरासत दर्ज कराने के बहाने तहसील ले गए।
वहां उसे गुमराह कर भाई के हिस्से की 4.5 बीघा जमीन का बैनामा करा लिया और रुपये भी नहीं दिए। बताया कि जब वह अपने हिस्से की वरासत दर्ज कराने तहसील गए, तब उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। उन्होंने आरोपियों से इस मामले की शिकायत की तो उन्हें जान से मारने की धमकी देते गाली-गलौज कर भगा दिया। थाना प्रभारी जीतमल चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
बड़ा भाई जब अपने हिस्से की वरासत दर्ज कराने पहुंचा तब उसे मामले की जानकारी हुई। उसने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव कुचैला निवासी दीप सिंह ने सोमवार को थाने में तहरीर दी। बताया कि उसके पिता ऊदल सिंह की करीब 11 माह पूर्व मौत हो चुकी है। घर पर वह 90 फीसदी दिव्यांग अपने छोटे भाई अखिलेश के साथ रहता है। गांव के ही नामजद लोग दिव्यांग भाई को पिता की जमीन की वरासत दर्ज कराने के बहाने तहसील ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां उसे गुमराह कर भाई के हिस्से की 4.5 बीघा जमीन का बैनामा करा लिया और रुपये भी नहीं दिए। बताया कि जब वह अपने हिस्से की वरासत दर्ज कराने तहसील गए, तब उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। उन्होंने आरोपियों से इस मामले की शिकायत की तो उन्हें जान से मारने की धमकी देते गाली-गलौज कर भगा दिया। थाना प्रभारी जीतमल चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।