सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   Report filed against 30 for taking out Tazia procession without permission

Auraiya News: बिना अनुमति ताजिया जुलूस निकालने पर 30 के खिलाफ रिपोर्ट

संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया Updated Tue, 08 Jul 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
Report filed against 30 for taking out Tazia procession without permission
अयाना। अजीतमल कोतवाली के कस्बा जाना में 20 साल से घर के बाहर रखे ताजिये को कुछ लोग जुलूस निकालकर कर्बला ले गए। इससे वहां अन्य ताजियादारों के साथ विवाद की स्थिति बन गई।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

उच्चाधिकारियों के दखल के बाद ताजिये का मिलाप करवाया गया। मामले में कर्बला पर ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने 30 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कस्बा जाना से निकालने वाला ताजिया का जुलूस करीब 20 साल से बंद था। ताजियादार अपने घर के बाहर ही ताजिया रखकर रस्म अदा करते थे। रविवार को ताजियादार व उनके साथियों ने बिना अनुमति के जुलूस निकालकर ताजिया कर्बला में रख दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इससे वहां अन्य ताजियादारों से ताजिया का मिलाप करवाने को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। जानकारी पर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, एसपी अभिजित आर शंकर, अयाना, फफूंद, औरैया कोतवाली का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और ताजियादारों को समझाकर ताजिया का मिलाप करवाकर लोगों को शांत करवाया।
उधर, मामले में ड्यूटी पर तैनात एसआई संजीव कुमार ने देर रात को अजीतमल कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि कस्बा जाना निवासी सलाउद्दीन फौजी के घर के बाहर रखा रहने वाला ताजिया उन्होंने अपने साथियों के साथ कर्बला में रख दिया।
ताजिया के पास करीब 15 महिलाएं मौजूद थीं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ताजिया सलाउद्दीन व उसके 30 साथी नए रूट से कर्बला में लाए थे। इस पर पठान लोगों ने आपत्ति जाहिर की है।
बताया कि फौजी सलाउद्दीन ने नए रूट से जुलूस निकाल कर नई परंपरा को जन्म दिया है। अजीतमल कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि एसआई की तहरीर पर 30 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 20 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed