{"_id":"69765823f8e8e8bb510866c2","slug":"pickups-steering-fails-crashes-into-temple-auraiya-news-c-211-1-aur1009-138515-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: पिकअप की स्टीयरिंग फेल, मंदिर में घुसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: पिकअप की स्टीयरिंग फेल, मंदिर में घुसी
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:21 PM IST
विज्ञापन
फोटो-16- पिकअप की टक्कर से क्षतिग्रस्त मंदिर। संवाद
विज्ञापन
बेला। अचानक स्टीयरिंग फेल होने से एक पिकअप बेकाबू होकर गांव भवानी पुरवा स्थित मंदिर में जा घुसी। इससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया है। थानाध्यक्ष मंदिर की मरम्मत करा रहे हैं।
कानपुर देहात स्थित थाना व गांव मंगलवार निवासी चालक राजा व गांव करियाझाला निवासी हेल्पर सूरज शनिवार को पिकअप लेकर वापस घर जा रहे थे। शनिवार रात करीब 11 बजे थाना क्षेत्र के गांव भवानी पुरवा के पास अचानक पिकअप की स्टीयरिंग फेल हो गई। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर गांव स्थित बालाजी मंदिर में घुस गई। इससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया।
पिकअप के चालक व हेल्पर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुलडोजर की मदद से पिकअप को निकलवा। इसके बाद उसे थाने ले जाया गया। घायलों का एक निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।
सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा ने घटना की जांच की। रविवार सुबह थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने पिकअप मालिक की मदद से मंदिर की मरम्मत शुरू करा दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त मंदिर की मरम्मत कराई जा रही है। घायल का उपचार कराया गया है।
Trending Videos
कानपुर देहात स्थित थाना व गांव मंगलवार निवासी चालक राजा व गांव करियाझाला निवासी हेल्पर सूरज शनिवार को पिकअप लेकर वापस घर जा रहे थे। शनिवार रात करीब 11 बजे थाना क्षेत्र के गांव भवानी पुरवा के पास अचानक पिकअप की स्टीयरिंग फेल हो गई। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर गांव स्थित बालाजी मंदिर में घुस गई। इससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिकअप के चालक व हेल्पर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुलडोजर की मदद से पिकअप को निकलवा। इसके बाद उसे थाने ले जाया गया। घायलों का एक निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।
सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा ने घटना की जांच की। रविवार सुबह थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने पिकअप मालिक की मदद से मंदिर की मरम्मत शुरू करा दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त मंदिर की मरम्मत कराई जा रही है। घायल का उपचार कराया गया है।
