{"_id":"697657af0f068103ac030970","slug":"two-injured-as-out-of-control-car-falls-into-a-water-filled-ditch-auraiya-news-c-211-1-aur1009-138530-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: बेकाबू कार पानी भरे खड्ड में गिरने से दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: बेकाबू कार पानी भरे खड्ड में गिरने से दो घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:19 PM IST
विज्ञापन
फोटो-26- हादसे में घायल युवक। संवाद
विज्ञापन
बेला। कानपुर रोड स्थित गांव मल्होसी मोड़ पर एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो युवक घायल हो गए। किसी तरह कार की खिड़की खोलकर घायल बाहर निकले। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
कानपुर देहात स्थित मंगलपुर के कस्बा झींझक के मोहल्ला भोलानगर निवासी हिमांशु गुप्ता (32) रविवार दोपहर करीब चार बजे अपने साथी अखिल गुप्ता (35) के साथ गांव बेला की तरफ कार से जा रहे थे। इसी दौरान कानपुर रोड स्थित गांव मल्होसी मोड़ से पहले मोड पर कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पानी भरे खड्ड में जा गिरी। कार फंसे दोनों युवक किसी तरह खिड़की खोलकर बाहर निकले। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए।
दोनों को ई-रिक्शा से निजी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया हैं कि हादसे की जानकारी हुई है। जांच कराई जा रही है।
Trending Videos
कानपुर देहात स्थित मंगलपुर के कस्बा झींझक के मोहल्ला भोलानगर निवासी हिमांशु गुप्ता (32) रविवार दोपहर करीब चार बजे अपने साथी अखिल गुप्ता (35) के साथ गांव बेला की तरफ कार से जा रहे थे। इसी दौरान कानपुर रोड स्थित गांव मल्होसी मोड़ से पहले मोड पर कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पानी भरे खड्ड में जा गिरी। कार फंसे दोनों युवक किसी तरह खिड़की खोलकर बाहर निकले। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों को ई-रिक्शा से निजी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया हैं कि हादसे की जानकारी हुई है। जांच कराई जा रही है।

फोटो-26- हादसे में घायल युवक। संवाद
