{"_id":"69499788650bfa731c0462f7","slug":"up-board-exams-will-be-held-at-71-centres-auraiya-news-c-211-1-aur1006-136542-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: 71 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: 71 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Tue, 23 Dec 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से प्रस्तावित है। शासन में भेजे गए स्कूलों के आवेदन व आपत्ति के बाद अब 71 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
शुरूआत में चुने गए 64 केंद्रों में जहां आपत्ति के बाद नौ केंद्र हटाए गए। वहीं जिला स्तरीय कमेटी की संस्तुति पर 16 केंद्र बढ़ाए गए हैं। ऐसे में अब 71 केंद्र बने हैं।
जिले में 284 स्कूलों में हाईस्कूल के लिए 20866 व इंटर के लिए 19394 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद को आवेदन करते हुए जिले के 284 स्कूलों ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग की थी। इसके बाद शासन स्तर से जियो टैगिंग के तहत 64 केंद्र बनाए जाने की सूची साझा की गई थी। इस पर स्कूलों की ओर से आपत्ति मांगी गई थी।
केंद्र निर्धारण को लेकर दर्ज कराई गई 96 आपत्तियों के बाद नौ स्कूलों को परीक्षा केंद्र सूची से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इन स्कूलों में परीक्षा के अनुकूल व्यवस्थाएं न होने का हवाला दिया गया था। इसके बाद जिला स्तरीय कमेटी की ओर से 16 नये केंद्रों को बनाए जाने का प्रस्ताव शासन ने भेजा गया था। ऐसे में अब परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। अब शासन स्तर पर आपत्तियों का संज्ञान लिया जाएगा।
जिला स्तरीय कमेटी ने बढ़ाए ये परीक्षा केंद्र
1- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज औरैया
2- पंडित गयादीन इंटर कॉलेज औरैया
3- राधाकृष्ण इंटर कॉलेज कटरा मनेपुर फफूंद
4- बुद्धमती इंटर कॉलेज औरैया
5- सरदार पटेल इंटर कॉलेज सींग पुर्वा माना
6- बाबूराम सुगंधीदेवी इंटर कॉलेज बाबरपुर
7- वीरेंद्र सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज देहीपुर
8- चौधरी विशंभर सिंह इंटर कॉलेज औरैया
9- करुणा इंटर कॉलेज रठगांव
10- एकलव्य इंटर कॉलेज बल्लापुर
11- आरवीएस इंटर कॉलेज लहरापुर
12- बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बल्लापुर
13- रंजीत प्रताप सिंह बालिका इंटर कॉलेज कंचौसी
14- फूलमती देवी पाल इंटर कॉलेज फतेहपुर रामू
15- वृंदावन सिंह इंटर कॉलेज सरायशीशग्राम
16- जेएनएसडी इंटर कॉलेज औरैया
परीक्षा केंद्र के लिए किए गए आवेदन के सापेक्ष 64 स्कूलों का चयन किया गया था। आपत्ति के बाद नौ केंद्र कम किए गए थे। वहीं जिला स्तरीय कमेटी की ओर से 16 केंद्र और बढ़ाए गए हैं। ऐसे में कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या अब 71 हो गई है।
-प्रदीप कुमार मौर्या, डीआईओएस
Trending Videos
शुरूआत में चुने गए 64 केंद्रों में जहां आपत्ति के बाद नौ केंद्र हटाए गए। वहीं जिला स्तरीय कमेटी की संस्तुति पर 16 केंद्र बढ़ाए गए हैं। ऐसे में अब 71 केंद्र बने हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में 284 स्कूलों में हाईस्कूल के लिए 20866 व इंटर के लिए 19394 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद को आवेदन करते हुए जिले के 284 स्कूलों ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग की थी। इसके बाद शासन स्तर से जियो टैगिंग के तहत 64 केंद्र बनाए जाने की सूची साझा की गई थी। इस पर स्कूलों की ओर से आपत्ति मांगी गई थी।
केंद्र निर्धारण को लेकर दर्ज कराई गई 96 आपत्तियों के बाद नौ स्कूलों को परीक्षा केंद्र सूची से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इन स्कूलों में परीक्षा के अनुकूल व्यवस्थाएं न होने का हवाला दिया गया था। इसके बाद जिला स्तरीय कमेटी की ओर से 16 नये केंद्रों को बनाए जाने का प्रस्ताव शासन ने भेजा गया था। ऐसे में अब परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। अब शासन स्तर पर आपत्तियों का संज्ञान लिया जाएगा।
जिला स्तरीय कमेटी ने बढ़ाए ये परीक्षा केंद्र
1- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज औरैया
2- पंडित गयादीन इंटर कॉलेज औरैया
3- राधाकृष्ण इंटर कॉलेज कटरा मनेपुर फफूंद
4- बुद्धमती इंटर कॉलेज औरैया
5- सरदार पटेल इंटर कॉलेज सींग पुर्वा माना
6- बाबूराम सुगंधीदेवी इंटर कॉलेज बाबरपुर
7- वीरेंद्र सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज देहीपुर
8- चौधरी विशंभर सिंह इंटर कॉलेज औरैया
9- करुणा इंटर कॉलेज रठगांव
10- एकलव्य इंटर कॉलेज बल्लापुर
11- आरवीएस इंटर कॉलेज लहरापुर
12- बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बल्लापुर
13- रंजीत प्रताप सिंह बालिका इंटर कॉलेज कंचौसी
14- फूलमती देवी पाल इंटर कॉलेज फतेहपुर रामू
15- वृंदावन सिंह इंटर कॉलेज सरायशीशग्राम
16- जेएनएसडी इंटर कॉलेज औरैया
परीक्षा केंद्र के लिए किए गए आवेदन के सापेक्ष 64 स्कूलों का चयन किया गया था। आपत्ति के बाद नौ केंद्र कम किए गए थे। वहीं जिला स्तरीय कमेटी की ओर से 16 केंद्र और बढ़ाए गए हैं। ऐसे में कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या अब 71 हो गई है।
-प्रदीप कुमार मौर्या, डीआईओएस
