{"_id":"697df56eaf7d65b0ac037824","slug":"ayodhya-deputy-commissioner-withdraws-resignation-says-my-brother-is-active-member-of-mukhtar-ansari-gang-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: अयोध्या के राज्य कर उपायुक्त ने इस्तीफा लिया वापस, बोले- मेरा भाई मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: अयोध्या के राज्य कर उपायुक्त ने इस्तीफा लिया वापस, बोले- मेरा भाई मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य
ANI, अयोध्या
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sat, 31 Jan 2026 05:58 PM IST
विज्ञापन
सार
अयोध्या में राज्य कर के डिप्टी कमिश्नर ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। कहा कि मेरा भाई मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे में दर्ज हैं।
उपायुक्त कर प्रशांत सिंह
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
रामनगरी अयोध्या में तैनात राज्य कर उपायुक्त प्रशांत कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने अविमुक्तेश्वरानंद के विरोध और सरकार के समर्थन में अपना त्यागपत्र अधिकारियों को भेजा था। अब उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।
Trending Videos
प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि 'मैंने अपना त्यागपत्र वापस ले लिया है। मुझ पर कोई दबाव नहीं है। शनिवार को मैं अपने कार्यालय में हूं। अपना कार्य कर रहा हूं। भाई द्वारा लगाए आरोपों पर कहा कि मेरा भाई विश्वजीत सिंह, मुख्तार अंसारी की मऊ गैंग के सक्रिय सदस्य है। वह उनके आर्थिक सलाहकार रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाई एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है
उन्होंने कहा कि मेरे भाई पर तमाम आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसने माता-पिता को मारा पीटा। इसके संबंध में एफआईआर दर्ज है। उसने जिओ ब्रांच मैनेजर को भी जान से मारने की धमकी दी। वह जबरन वसूली करता है। उसका काम है कि पैसों के लिए दबाव बनाना। वह एक आपराधिक व्यक्ति है।फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट मामले पर उन्होंने कहा कि मेरा भाई ने साल 2021 में सीएमओ, मऊ को एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें कहा था कि प्रशांत द्वारा दिया गया दिव्यांग प्रमाणपत्र फर्जी है। क्योंकि, उस पर दिन अंकित नहीं है। डॉक्टरों के हस्ताक्षर नहीं है। सीएमओ ने विश्वजीत द्वारा बनाए गए फर्जी प्रमाणपत्र को संज्ञान में नहीं लिया। बल्कि, मुझे जांच के लिए आदेश दिया।
सीएमओ ने लिखित में बताया कि प्रमाणपत्र सही है
उन्होंने बताया कि सीएमओ-मऊ ने ही मुझे प्रमाणपत्र जारी किया गया था। इसके बाद मैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या के सामने प्रस्तुत हुआ। उन्होंने मऊ-सीएमओ से पूछा कि ये प्रमाणपत्र सही है या नहीं। इसके जवाब में सीएमओ ने लिखित में बताया कि प्रमाणपत्र सही है।#WATCH | अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या राज्य कर विभाग के उपायुक्त प्रशांत कुमार सिंह ने कहा, "...मैंने अपने त्यागपत्र को वापस ले लिया है... मुझ पर कोई दबाव नहीं है। बिना किसी दबाव से मैंने अपना इस्तीफा वापस लिया है... आज मैं अपने कार्यालय में हूं और अपना कार्य कर रहा हूं... मेरे… pic.twitter.com/mpF79B05Zf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2026
