{"_id":"68c84d8a2387beb8c90022cd","slug":"ayodhya-is-second-in-the-state-in-taxpayers-verification-ayodhya-news-c-13-1-lko1082-1386052-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: करदाताओं के सत्यापन में प्रदेश में दूसरे नंबर पर अयोध्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: करदाताओं के सत्यापन में प्रदेश में दूसरे नंबर पर अयोध्या
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सतीश पाठक
अयोध्या। जीएसटी में पंजीकृत करदाताओं के सत्यापन में अयोध्या जोन प्रदेश के सभी 20 जोन में दूसरे नंबर पर है। अब तक यहां की टीम ने 29,064 करदाताओं का सत्यापन कर लिया है। वहीं, मुरादाबाद जोन इस मामले में अव्वल है, जहां 30,444 करदाताओं का सत्यापन हुआ है। जोन की इस उपलब्धि पर उच्चाधिकारियों ने टीम की प्रशंसा की है।
प्रदेश के 20 जोन में 20.47 लाख करदाताओं ने जीएसटी पंजीकरण कराया है। अयोध्या जोन के बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती के 1,51,602 व्यापारी शामिल हैं। इसमें कई लोगों ने बोगस फर्म बनाकर पंजीयन ले लिया और वास्तविक व्यापार न करके भी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) ले रहे हैं, जिससे सरकार को लंबी चपत लग रही है। वहीं, कई ऐसी फर्म भी पंजीकृत हैं, लो लंबे समय से कोई व्यापार न होने का दावा करके रिटर्न दाखिल कर रही हैं।
इनकी वास्तविक स्थिति देखने के लिए राज्य कर विभाग ने प्रदेश भर में अभियान चलाया है। इसमें अयोध्या जोन दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक सर्वाधिक 29,064 करदाताओं का सत्यापन हो चुका है। इनमें राज्य के 20,218 और केंद्र के 8,846 करदाता शामिल हैं।
अब तक अयोध्या जोन में 19 फर्म लापता हैं। जबकि, लखनऊ द्वितीय में इसकी संख्या सर्वाधिक 80 है। इसके अलावा मुरादाबाद में 69, कानपुर द्वितीय में 37, गोरखपुर में 68 और अलीगढ़ में 32 फर्मों का कोई पता नहीं मिला।

Trending Videos
अयोध्या। जीएसटी में पंजीकृत करदाताओं के सत्यापन में अयोध्या जोन प्रदेश के सभी 20 जोन में दूसरे नंबर पर है। अब तक यहां की टीम ने 29,064 करदाताओं का सत्यापन कर लिया है। वहीं, मुरादाबाद जोन इस मामले में अव्वल है, जहां 30,444 करदाताओं का सत्यापन हुआ है। जोन की इस उपलब्धि पर उच्चाधिकारियों ने टीम की प्रशंसा की है।
प्रदेश के 20 जोन में 20.47 लाख करदाताओं ने जीएसटी पंजीकरण कराया है। अयोध्या जोन के बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती के 1,51,602 व्यापारी शामिल हैं। इसमें कई लोगों ने बोगस फर्म बनाकर पंजीयन ले लिया और वास्तविक व्यापार न करके भी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) ले रहे हैं, जिससे सरकार को लंबी चपत लग रही है। वहीं, कई ऐसी फर्म भी पंजीकृत हैं, लो लंबे समय से कोई व्यापार न होने का दावा करके रिटर्न दाखिल कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनकी वास्तविक स्थिति देखने के लिए राज्य कर विभाग ने प्रदेश भर में अभियान चलाया है। इसमें अयोध्या जोन दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक सर्वाधिक 29,064 करदाताओं का सत्यापन हो चुका है। इनमें राज्य के 20,218 और केंद्र के 8,846 करदाता शामिल हैं।
अब तक अयोध्या जोन में 19 फर्म लापता हैं। जबकि, लखनऊ द्वितीय में इसकी संख्या सर्वाधिक 80 है। इसके अलावा मुरादाबाद में 69, कानपुर द्वितीय में 37, गोरखपुर में 68 और अलीगढ़ में 32 फर्मों का कोई पता नहीं मिला।