सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Make Deepotsav grand, divine and world class: Commissioner

दीपोत्सव को बनाएं भव्य, दिव्य और विश्व स्तरीय : कमिश्नर

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Mon, 15 Sep 2025 09:06 PM IST
विज्ञापन
Make Deepotsav grand, divine and world class: Commissioner
विज्ञापन
अयोध्या। दीपोत्सव व परिक्रमा मेला की तैयारी के लिए कमिश्नर राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक हुई। कमिश्नर ने कहा कि दीपोत्सव को भव्य, दिव्य और विश्व स्तरीय आकर्षक बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा व गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें। दीपोत्सव को पहले से और अधिक भव्य बनाने के लिए प्रयास करें।
loader
Trending Videos

उन्होंने कहा कि सभी काम के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। सभी कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर काम करें। यदि कहीं समस्या आती है तो उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं। पर्यटन विभाग व नगर निगम शोभायात्राओं के रथ की तैयारी में जुट जाएं। कार्यक्रम स्थल पर क्षमता के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करें। 30 सितंबर तक वहां के सभी निर्माण कार्य पूरा करते हुए निर्माण सामग्री को हटाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन


आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर लगने वाली बैरीकेडिंग मजबूत हो। सभी गतिविधियों की माॅक ड्रिल व रिर्हसल पहले से कर लिया जाए। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ संतों को एक से दूसरे कार्यक्रम में ले जाने, शोभायात्रा के ट्रैफिक प्लान, श्रद्धालुओं, पर्यटकों व वाॅलंटियर के लिए पार्किंग व ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया जाए।


बैठक में एडीएम सिटी व एसपी सिटी को होम स्टे, होटल और आश्रम के संचालकों के साथ बैठक करते हुए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जारी एडवाइजरी से अवगत कराने की जिम्मेदारी दी गई। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने कार्यदायी संस्था को घाटों का सुंदरीकरण समय पर पूरा करने के साथ दीपोत्सव के लिए चिह्नित घाटों की सफाई कराने की हिदायत दी। एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में डीएफओ प्रखर गुप्त, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार व सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed