{"_id":"694680a98191ee856d0c8bec","slug":"brijbhushan-sharan-singh-enraged-by-tmc-mla-statement-on-lord-ram-saying-muslims-are-also-ram-children-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: भगवान राम पर दिए टीएमसी विधायक के बयान पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह, बोले- मुस्लिम भी राम की ही संतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: भगवान राम पर दिए टीएमसी विधायक के बयान पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह, बोले- मुस्लिम भी राम की ही संतान
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:25 PM IST
सार
भगवान राम पर दिए टीएमसी विधायक के बयान पर बृजभूषण शरण सिंह भड़क उठे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम भी राम की ही संतान हैं और सभी सनातनी हैं। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
विज्ञापन
पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
रामनगरी अयोध्या पहुंचे पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टीएमसी विधायक मदन मित्रा के भगवान राम पर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि 10 से 15 प्रतिशत लोगों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश मुस्लिम सनातनी परंपरा से जुड़े हुए हैं। यदि चार से पांच पीढ़ी पीछे चला जाए तो आज के अधिकतर मुस्लिम पहले हिंदू ही थे। मुस्लिम भी भगवान राम की ही संतान हैं और सभी सनातनी हैं।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि सृष्टि की शुरुआत मनु से मानी जाती है। मनु से होते हुए परंपरा भगवान राम तक आती है। ऐसे में यदि कोई यह कहता है कि भगवान राम मुस्लिम थे। उसकी बात मान ली जाए, तो इसका सीधा अर्थ यह होगा कि वह स्वयं भी पहले हिंदू था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दूसरी ओर एसआईआर प्रक्रिया को लेकर कहा कि इसमें सबसे ज्यादा वोट हिंदुओं के कट रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि गोंडा जिले में सबसे अधिक वोट ब्राह्मण समाज के कटे हैं। मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि चार से पांच करोड़ वोट कटेंगे। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू मतदाताओं का होगा। जनता यह बात समझ चुकी है, लेकिन विपक्ष इसे समझने को तैयार नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष अभी से ही अपनी संभावित हार का बहाना तलाश रहा है। चुनाव में हारने के बाद इसका ठीकरा एसआईआर प्रक्रिया पर फोड़ेगा। दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह जिले के पूराकलंदर क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में हनुमान सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे।
