सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Jasita, Shivamurthy, and Farhan received the Mati Ratan Award

Ayodhya News: जसिता, शिवमूर्ति और फरहान को मिला माटी रतन सम्मान

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन
Jasita, Shivamurthy, and Farhan received the Mati Ratan Award
3- वर्ष 2025 के प्रतिष्ठित माटी रतन सम्मान से नवाजी गईं विभूतियां- संगठन
विज्ञापन
अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की ओर से वर्ष 2025 के प्रतिष्ठित माटी रतन सम्मान से झारखंड की प्रसिद्ध समाजसेवी जसिता केरकेट्टा, हिंदी के प्रख्यात कथाकार शिवमूर्ति और उर्दू के साहित्यकार व शायर फरहान हनीफ को सम्मानित किया गया। काकोरी एक्शन के शताब्दी वर्ष पर शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित शहादत दिवस समारोह में यह सम्मान दिया गया।
Trending Videos

समारोह के मुख्य अतिथि अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के प्रपौत्र शादाब उल्ला खां ने कहा कि शहीदों की लड़ाई देश को खुशहाल, सुशिक्षित, संगठित और रोजगारपरक बनाने के लिए थी। वह देश को एकजुट और संगठित करते हुए समाजवादी समाज बनाना चाहते थे। आजादी के बाद शहीदों के सपनों को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने शहीदों के सपनों का भारत बनाने पर जोर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


संस्थान के निदेशक सूर्यकांत पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्रांतिकारी आंदोलन में मुखबिरी करने वालों की संपत्ति जब्त करके शहीदों के परिवारों में बांटी जाए। इस कार्रवाई से देश विरोधी ताकतों को सबक मिलेगा। समारोह में गीता देवी पांडेय स्मृति निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले अभिषेक त्रिपाठी, रितेश कुमार, कशफ फातिमा को पुरस्कृत किया गया। सांत्वना पुरस्कार दिव्याशी मिश्रा को दिया गया।

डाॅ. शैलेश पांडेय स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले आदित्य, अक्षय प्रताप कनौजिया व आरोही मिश्र को पुरस्कृत किया गया। अवनी पांडेय को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। शांति सिंह स्मृति सहायता यतीमखाना के अर्श, गुरुकुल के सिद्धार्थ पांडेय और मूक-बधिर विद्यालय के अमन को प्रदान की गई।
शहादत दिवस समारोह को पूर्व मंत्री पवन पांडेय, डॉ. रानी अवस्थी, स्वप्निल श्रीवास्तव, रघुवंश मणि, कृष्ण प्रताप सिंह, दान बहादुर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, इंदुभूषण पांडेय, उमेश सिंह, आशाराम जागरथ, बीएल भारती, लड्डू लाल यादव, जफर इकवाल, विश्व प्रताप सिंह अंशू, विकास सोनकर, अब्दुल रहमान भोलू, जसवीर सिंह सेठी, चंदन सिंह व संजीत सिंह ने संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed