{"_id":"694593bc98c7f8e18d01ebf4","slug":"the-live-broadcast-of-rajarams-aarti-will-happen-soon-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-139765-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: जल्द होगा राजाराम की आरती का लाइव प्रसारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: जल्द होगा राजाराम की आरती का लाइव प्रसारण
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
19- रामलला की आरती के दौरान राजाराम की आरती की क्लिप- ट्रस्ट
विज्ञापन
अयोध्या। रामनगरी में श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही एक और बड़ी सुविधा शुरू होने जा रही है। राजाराम की आरती का लाइव प्रसारण शीघ्र आरंभ किया जाएगा। फिलहाल रामलला की शृंगार आरती (सुबह 6:30) के लाइव प्रसारण के दौरान ही राजाराम की आरती की क्लिप दिखाई जा रही है, लेकिन अब इसे अलग और पूर्ण लाइव स्वरूप में प्रसारित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
राजाराम की आरती के लाइव प्रसारण के लिए मंदिर परिसर में स्थायी तकनीकी सेटअप स्थापित कर दिया गया है। इसमें हाई-डेफिनिशन कैमरे, साउंड सिस्टम और प्रसारण से जुड़ी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। लाइव प्रसारण शुरू होने के बाद श्रद्धालु एक ही समय में रामलला और राजाराम दोनों की आरती के दर्शन कर सकेंगे। इससे उन भक्तों को विशेष लाभ मिलेगा जो अयोध्या नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन अपने आराध्य के दर्शन से जुड़े रहना चाहते हैं।
आकाशवाणी अयोध्या केंद्र के सहायक निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक रामलला की आरती का लाइव प्रसारण ओबी वैन के माध्यम से किया जाता रहा, लेकिन अब स्थायी सेटअप लगा दिया गया है। रामलला के दरबार में दो कैमरे व राजाराम के दरबार में एक कैमरा लगाया गया है। स्थायी सेटअप लगने से दृश्यांकन भी पहले से बेहतर हो गया है। बताया कि अभी राजाराम की आरती का अलग से लाइव प्रसारण नहीं किया जा रहा है। रामलला की आरती के दौरान ही राजाराम की आरती की एक छोटी क्लिप 30 से 50 सेकेंड की दिखाई जाती है।
Trending Videos
राजाराम की आरती के लाइव प्रसारण के लिए मंदिर परिसर में स्थायी तकनीकी सेटअप स्थापित कर दिया गया है। इसमें हाई-डेफिनिशन कैमरे, साउंड सिस्टम और प्रसारण से जुड़ी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। लाइव प्रसारण शुरू होने के बाद श्रद्धालु एक ही समय में रामलला और राजाराम दोनों की आरती के दर्शन कर सकेंगे। इससे उन भक्तों को विशेष लाभ मिलेगा जो अयोध्या नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन अपने आराध्य के दर्शन से जुड़े रहना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आकाशवाणी अयोध्या केंद्र के सहायक निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक रामलला की आरती का लाइव प्रसारण ओबी वैन के माध्यम से किया जाता रहा, लेकिन अब स्थायी सेटअप लगा दिया गया है। रामलला के दरबार में दो कैमरे व राजाराम के दरबार में एक कैमरा लगाया गया है। स्थायी सेटअप लगने से दृश्यांकन भी पहले से बेहतर हो गया है। बताया कि अभी राजाराम की आरती का अलग से लाइव प्रसारण नहीं किया जा रहा है। रामलला की आरती के दौरान ही राजाराम की आरती की एक छोटी क्लिप 30 से 50 सेकेंड की दिखाई जाती है।
