{"_id":"694595da9b7a7c05df049031","slug":"voter-mapping-should-be-completed-for-over-90-percent-of-voters-before-the-26th-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1523845-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: 26 से पहले 90 प्रतिशत से ऊपर की जाए मतदाताओं की मैपिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: 26 से पहले 90 प्रतिशत से ऊपर की जाए मतदाताओं की मैपिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। केंद्र सरकार के युवा कार्य व खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव व भारत निर्वाचन आयोग के विशेष रोल प्रेक्षक कुनाल ने कहा कि 26 दिसंबर के पहले एसआईआर के तहत मतदाताओं की मैपिंग 90 प्रतिशत से ऊपर की जाए। तार्किक विसंगतियों की बीएलओ और सुपरवाइजर से जांच करा कर कम किए जाने के प्रयास करें। कमजोर काम करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
विशेष रोल प्रेक्षक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे। बैठक में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या व गोसाईगंज हैं। जिले की कुल अनुमानित जनसंख्या 30,10,687 और मतदाता 19,07,800 हैं। अब तक 15,61,651 मतदाताओं को डिजिटाइज किया जा चुका है। 4,75,230 मतदाताओं की संख्या नो मैपिंग में है, जो 24.90 प्रतिशत है। मैपिंग की कार्रवाई शीघ्र ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ओर से पूरी कर ली जाएगी।
जिले में अनुपस्थित, स्थानांतरित व मृतक (एएसडी) मतदाताओं की संख्या 3,46,155 है। इसमें से 56,153 मृतक, 1,47,872 स्थायी रूप से स्थानांतरित, 23,090 डुप्लीकेट, 1,07,660 अनुपस्थित और अन्य 11380 हैं। विशेष रोल प्रेक्षक ने तार्किक विसंगतियों को दो दिन के भीतर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
विशेष रोल प्रेक्षक ने बुक ए काल विद बीएलओ के निस्तारण की स्थिति का जायजा लेते हुए पाया कि जिले में 16 अनुरोध लंबित हैं। उन्होंने कांशीराम आवास के मतदाताओं के बारे में जानकारी मांगी। एसडीएम सदर राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि मतदेय स्थल संख्या-177 काशीराम कंपोजिट विद्यालय रामघाट अयोध्या नगर क्षेत्र में पड़ता है। इसके अधिकतर आवास में ताला बंद है या लोग किराए पर रह रहे हैं। मतदाता अपना वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। मतदेय स्थल संख्या-16 राजकीय बालिका इंटर काॅलेज, अयोध्या कैंट के बूथ पर कलेक्ट्रेट क्षेत्र के मतदाता हैं, अधिकांश स्थानांतरित होकर बाहर चले गए हैं। इसके कारण एएसडी की संख्या अधिक है।
विशेष रोल प्रेक्षक ने जारी की जाने वाली नोटिस की सुनवाई के बारे में जानकारी मांगी तो डीएम ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 व कुल 150 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा गया है। बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री राघवेंद्र नारायण पांडेय, बसपा के जिला संयोजक मुस्तफा अली, सपा के जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव, सीपीआई एम के जिला सचिव विनोद सिंह व अपना दल के राम प्रसाद वर्मा मौजूद रहे।
Trending Videos
विशेष रोल प्रेक्षक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे। बैठक में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या व गोसाईगंज हैं। जिले की कुल अनुमानित जनसंख्या 30,10,687 और मतदाता 19,07,800 हैं। अब तक 15,61,651 मतदाताओं को डिजिटाइज किया जा चुका है। 4,75,230 मतदाताओं की संख्या नो मैपिंग में है, जो 24.90 प्रतिशत है। मैपिंग की कार्रवाई शीघ्र ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ओर से पूरी कर ली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में अनुपस्थित, स्थानांतरित व मृतक (एएसडी) मतदाताओं की संख्या 3,46,155 है। इसमें से 56,153 मृतक, 1,47,872 स्थायी रूप से स्थानांतरित, 23,090 डुप्लीकेट, 1,07,660 अनुपस्थित और अन्य 11380 हैं। विशेष रोल प्रेक्षक ने तार्किक विसंगतियों को दो दिन के भीतर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
विशेष रोल प्रेक्षक ने बुक ए काल विद बीएलओ के निस्तारण की स्थिति का जायजा लेते हुए पाया कि जिले में 16 अनुरोध लंबित हैं। उन्होंने कांशीराम आवास के मतदाताओं के बारे में जानकारी मांगी। एसडीएम सदर राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि मतदेय स्थल संख्या-177 काशीराम कंपोजिट विद्यालय रामघाट अयोध्या नगर क्षेत्र में पड़ता है। इसके अधिकतर आवास में ताला बंद है या लोग किराए पर रह रहे हैं। मतदाता अपना वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। मतदेय स्थल संख्या-16 राजकीय बालिका इंटर काॅलेज, अयोध्या कैंट के बूथ पर कलेक्ट्रेट क्षेत्र के मतदाता हैं, अधिकांश स्थानांतरित होकर बाहर चले गए हैं। इसके कारण एएसडी की संख्या अधिक है।
विशेष रोल प्रेक्षक ने जारी की जाने वाली नोटिस की सुनवाई के बारे में जानकारी मांगी तो डीएम ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 व कुल 150 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा गया है। बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री राघवेंद्र नारायण पांडेय, बसपा के जिला संयोजक मुस्तफा अली, सपा के जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव, सीपीआई एम के जिला सचिव विनोद सिंह व अपना दल के राम प्रसाद वर्मा मौजूद रहे।
