सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   The main roads are sparkling clean, but cleanliness is neglected in the side streets

Ayodhya News: चमचमा रहे मुख्य मार्ग, गलियों में स्वच्छता की अनदेखी

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
The main roads are sparkling clean, but cleanliness is neglected in the side streets
6- समय-दोपहर 1:20 बजे - अयोध्या धाम के नजरबाग क्षेत्र में कूड़ेदान के बाहर फेंका गया कूड़ा-ब्यू
विज्ञापन
अयोध्या। रामनगरी के मुख्य मार्ग यानी रामपथ, धर्मपथ और भक्तिपथ एक तरफ चमचमा रहे हैं तो वहीं इनसे जुड़ी गलियों में स्वच्छता की अनदेखी की जा रही है। कई बार यहां पर नगर निगम के सफाई कर्मी नहीं पहुंचते हैं। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों और दुकानदारों की ओर से भी लापरवाही बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया जाता है।
Trending Videos


भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटकों का अयोध्या में आगमन हो रहा है। पर्व और मेलों के साथ ही सामान्य दिनों में मंगलवार और वीकेंड पर इनकी संख्या में काफी इजाफा हो जाता है। यहां आने वाले श्रद्धालु सरयू स्नान के साथ रामलला, हनुमानगढ़ी और कनक भवन समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन करते हैं। साथ ही अयोध्या धाम के विभिन्न मठों, आश्रमोें, होटल, धर्मशालाओं व होमस्टे में ठहरते भी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान प्रमुख मार्गों के साथ ही गलियों में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटकों की आवाजाही होती है। जब वे रामपथ, धर्मपथ और भक्तिपथ पर होते हैं तो तब तो उन्हें दिव्य और भव्य अयोध्या की अलग तस्वीर देखने को मिलती है। इसके बाद जब उनका रूख इन प्रमुख मार्गों से जुड़ी गलियों में होता है तो कई बार वहां की बदरंग सूरत रामनगरी की छवि को धूमिल कर देती है। ऐसी ही मिली-जुली स्मृति को अपने जेहन में संजो कर वे वापस लौट जाते हैं।

अमर उजाला ने शुक्रवार को जब अयोध्या धाम की स्वच्छता को परखने का प्रयास किया तो कई स्थानों पर स्वच्छता के दावों की पोल खुलती नजर आई। नजरबाग में नगर निगम की ओर से रखवाए गए कूड़ेदान के बाहर कूड़ा नजर आया। यहां के निवासी गुड्डन ने बताया कि इसके लिए स्थानीय निवासी और दुकानदार जिम्मेदार हैं। वे कूड़ेदान में कूड़ा डालने की बजाय बाहर फेंक कर चले जाते हैं। प्रसिद्ध दिगबंर अखाड़ा के सामने भी सड़क के किनारे कूड़ा फेंका हुआ दिखाई दिया। यहां के निवासी सुधांशु वाजपेयी ने कहा कि यह करतूत आसपास के दुकानदारों की है।

रेलवे स्टेशन मार्ग पर भी कूड़े के ढेर

गलियों के साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन मार्ग पर भी कूड़े के ढेर देखने को मिले। आसपास के स्ट्रीट वेंडरों ने बताया कि कूड़ा उठाने वाला वाहन सुबह से नहीं आया। इसलिए कूड़ा उठ नहीं सका है। इसी मार्ग से रोजाना सैकड़ों की संख्या में अयोध्या आने और फिर यहां से वापसी करने वाले श्रद्धालु व पर्यटक गुजरते हैं। ऐसे प्रमुख मार्ग पर भी सफाई कर्मियों की इस तरह की अनदेखी कई तरह के सवाल खड़े करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed