{"_id":"694591925055dc70cc0f14cf","slug":"raja-man-singhs-house-worth-two-crore-rupees-was-also-confiscated-ayodhya-news-c-13-1-jam1008-1523396-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: राजा मान सिंह का दो कराेड़ का मकान भी कुर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: राजा मान सिंह का दो कराेड़ का मकान भी कुर्क
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रानी बाजार। निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोपी सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह के ऊपर शासन का शिकंजा कसता जा रहा है। बृहस्पतिवार को होटल कुर्क होने के बाद शुक्रवार को डीएम के आदेश पर सरियावां गांव में निर्मित उसके दो करोड़ रुपये के रिहायशी मकान व कार्यालय को कुर्क किया गया। आरोप है कि सपा नेता ने अपने गैंग के साथियों के साथ अयोध्या के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य जिलों में भी ठगी का जाल फैलाया था।
शुक्रवार को थाना राम जन्मभूमि व थाना पूरा कलंदर की पुलिस ने सरियावां गांव में पहुंचकर मुनादी कराई। इसके बाद रिहायशी मकान को यूपी गैंगस्टर एक्ट धारा 14(1) के तहत कुर्क किया। नायब तहसीलदार सोहावल रिशु जैन ने बताया कि यह मकान गाटा संख्या 103 के 4000 वर्ग फीट में निर्मित है जो मानसिंह व उसकी पत्नी नीतू सिंह के नाम दर्ज है। जमीन और मकान की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है। थाना प्रभारी राम जन्मभूमि अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि उसके उसके खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। इसी के आधार पर मकान कुर्क किया गया है। कुर्की के समय थाना पूरा कलंदर प्रभारी मनोज शर्मा, थाना राम जन्मभूमि के जितेंद्र प्रताप सिंह, आलोक कुमार व शोभाराम यादव उपस्थित रहे।
Trending Videos
शुक्रवार को थाना राम जन्मभूमि व थाना पूरा कलंदर की पुलिस ने सरियावां गांव में पहुंचकर मुनादी कराई। इसके बाद रिहायशी मकान को यूपी गैंगस्टर एक्ट धारा 14(1) के तहत कुर्क किया। नायब तहसीलदार सोहावल रिशु जैन ने बताया कि यह मकान गाटा संख्या 103 के 4000 वर्ग फीट में निर्मित है जो मानसिंह व उसकी पत्नी नीतू सिंह के नाम दर्ज है। जमीन और मकान की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है। थाना प्रभारी राम जन्मभूमि अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि उसके उसके खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। इसी के आधार पर मकान कुर्क किया गया है। कुर्की के समय थाना पूरा कलंदर प्रभारी मनोज शर्मा, थाना राम जन्मभूमि के जितेंद्र प्रताप सिंह, आलोक कुमार व शोभाराम यादव उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
