{"_id":"694591ef6d53dcfd5404269d","slug":"ram-temple-is-the-result-of-sacrifice-and-struggle-champat-ayodhya-news-c-97-1-lu11030-139784-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"राम मंदिर त्याग व संघर्ष का परिणाम : चंपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राम मंदिर त्याग व संघर्ष का परिणाम : चंपत
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
24- श्रीराम मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को मिला रामदास अग्रवाल जनसेवा सम्मान - संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। विश्व भर के वैश्य समाज के लोगों को आपस में जोड़ने और समाज के सशक्तीकरण के लिए शुक्रवार को मानस भवन में अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें संगठन को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं वैचारिक रूप से सशक्त बनाने पर चर्चा की गई।
बैठक में 11 सूत्रीय सामाजिक चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत विवाह में प्री-वेडिंग शूट पर रोक, शाकाहार को प्रोत्साहन, लिफाफा प्रथा समाप्त करने तथा भोजन की बर्बादी रोकने के लिए सामूहिक संकल्प जैसे विषयों पर विचार किया गया। इसके साथ ही युवा व्यापारियों को संगठन से जोड़ने के लिए जोड़ने के लिए आईवीएफ व्यापारी ऐप, महिला एवं युवा सशक्तीकरण, समाज की राजनीतिक भागीदारी, सदस्यता विस्तार एवं संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीतियों पर मंथन किया गया। बैठक में फेडरेशन की ओर से व्यापारी दिवस और भामाशाह पुरस्कार आयोजित किए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति का अयोध्या में आयोजन होना अपने आप में महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह भूमि भारतीय आस्था, संस्कृति और मूल्यों का प्रतीक है। प्रभु राम का भव्य मंदिर आज देशवासियों के सामूहिक संकल्प, त्याग और दीर्घकालीन संघर्ष का परिणाम है।
विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि अयोध्या की भूमि भारतीय संस्कृति और आस्था का केंद्र रही है। राम मंदिर के शिखर पर लहराती धर्मध्वजा के पीछे हमारे पूर्वजों का अतुलनीय संघर्ष रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक अग्रवाल ने की। महामंत्री डॉ. अजय गुप्ता ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को समाज के सामने लाकर सम्मानित करना है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि राममंदिर बनने के बाद से तेजी से पर्यटन का विकास हो रहा है। इस नई अयोध्या में देश विदेश से समाज के लोग आ रहे हैं। इसमें नेपाल, हांगकांग, दुबई, थाईलैण्ड, कनाडा आदि देशों सहित देशभर में कार्य कर रहे संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में चंद्रकांत सर्राफ, गिरीश कुमार अग्रवाल, डॉ. मेघा अग्रवाल, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी और उप्पला स्वप्ना व चंदा भाग्य लक्ष्मी और श्रीराम मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को रामदास अग्रवाल जनसेवा सम्मान सम्मानित किए गया। सम्मेलन में भागीरथमल पचेरीवाल व रामजी गुप्ता को आईवीएफ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता श्याम जाजू, जगदीश मित्तल, सुरेंद्र गुप्ता, बिपिन राम अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल, ध्रुवदास अग्रवाल, मानवती अग्रवाल, मीना गुप्ता, लेखराज महेश्वरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष अमल गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक में 11 सूत्रीय सामाजिक चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत विवाह में प्री-वेडिंग शूट पर रोक, शाकाहार को प्रोत्साहन, लिफाफा प्रथा समाप्त करने तथा भोजन की बर्बादी रोकने के लिए सामूहिक संकल्प जैसे विषयों पर विचार किया गया। इसके साथ ही युवा व्यापारियों को संगठन से जोड़ने के लिए जोड़ने के लिए आईवीएफ व्यापारी ऐप, महिला एवं युवा सशक्तीकरण, समाज की राजनीतिक भागीदारी, सदस्यता विस्तार एवं संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीतियों पर मंथन किया गया। बैठक में फेडरेशन की ओर से व्यापारी दिवस और भामाशाह पुरस्कार आयोजित किए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति का अयोध्या में आयोजन होना अपने आप में महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह भूमि भारतीय आस्था, संस्कृति और मूल्यों का प्रतीक है। प्रभु राम का भव्य मंदिर आज देशवासियों के सामूहिक संकल्प, त्याग और दीर्घकालीन संघर्ष का परिणाम है।
विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि अयोध्या की भूमि भारतीय संस्कृति और आस्था का केंद्र रही है। राम मंदिर के शिखर पर लहराती धर्मध्वजा के पीछे हमारे पूर्वजों का अतुलनीय संघर्ष रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक अग्रवाल ने की। महामंत्री डॉ. अजय गुप्ता ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को समाज के सामने लाकर सम्मानित करना है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि राममंदिर बनने के बाद से तेजी से पर्यटन का विकास हो रहा है। इस नई अयोध्या में देश विदेश से समाज के लोग आ रहे हैं। इसमें नेपाल, हांगकांग, दुबई, थाईलैण्ड, कनाडा आदि देशों सहित देशभर में कार्य कर रहे संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में चंद्रकांत सर्राफ, गिरीश कुमार अग्रवाल, डॉ. मेघा अग्रवाल, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी और उप्पला स्वप्ना व चंदा भाग्य लक्ष्मी और श्रीराम मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को रामदास अग्रवाल जनसेवा सम्मान सम्मानित किए गया। सम्मेलन में भागीरथमल पचेरीवाल व रामजी गुप्ता को आईवीएफ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता श्याम जाजू, जगदीश मित्तल, सुरेंद्र गुप्ता, बिपिन राम अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल, ध्रुवदास अग्रवाल, मानवती अग्रवाल, मीना गुप्ता, लेखराज महेश्वरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष अमल गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।
