{"_id":"6956c336c532210c6003d2e7","slug":"arrival-of-red-chilli-started-in-phulpur-azamgarh-news-c-258-1-azm1021-143203-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: फूलपुर में लाल मिर्च की आवक हुई शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: फूलपुर में लाल मिर्च की आवक हुई शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
फूलपुर क्षेत्र लाल सोना के नाम से मशहूर लाल मिर्च की खेती के लिए जाना जाता है। देश के प्रमुख शहरों में इसकी निरंतर आपूर्ति होती है। मंडी में लाल सोना की आवक नए साल के साथ शुरू हो गई है, और इस साल अच्छी फसल होने के कारण व्यापारियों को निर्यात बढ़ने की उम्मीद है।
फूलपुर क्षेत्र के किसान लाल भरवा मिर्च की खेती प्रमुखता से करते हैं, जो उनकी आमदनी का मुख्य स्रोत है। मंडल में इसकी विधिवत शुरुआत 14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन होती है, जब अधिक मात्रा में किसान मंडी में मिर्च बेचने लाते हैं। बीते साल की तुलना में इस साल मिर्च की पैदावार बढ़ने की संभावना है। पहले क्षेत्र में गन्ने की खेती प्रमुख थी, लेकिन उचित मूल्य न मिलने के कारण किसान अब व्यावसायिक रूप से लाल सोना की खेती कर रहे हैं।
इस वजह से क्षेत्र में लाल मिर्च की खेती का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। फूलपुर क्षेत्र के बनबीरपुर, मेजवां, बक्शपुर, मुंडियार, मुंडवर, चमावां, दुलारपुर, सुदनीपुर, जगदीशपुर, नियाउज, माहुल, इटकोहिया, मिल्कीपुर, खुरासो, धर्मदासपुर, दसमरा, लोनियाडीह आदि इलाकों में लाल सोना की खेती बड़े पैमाने पर होती है। सीजन के दौरान रोजाना लगभग 2000 क्विंटल मिर्च मंडी से निकलती है।
व्यापारियों गुलाब सोनकर और सग्गू सोनकर के अनुसार, बीते साल लगभग छह से आठ हजार टन लाल सोना निर्यात हुआ था और इस साल यह संख्या आठ से एक लाख क्विंटल तक पहुंचने की संभावना है। संवाद
Trending Videos
फूलपुर क्षेत्र के किसान लाल भरवा मिर्च की खेती प्रमुखता से करते हैं, जो उनकी आमदनी का मुख्य स्रोत है। मंडल में इसकी विधिवत शुरुआत 14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन होती है, जब अधिक मात्रा में किसान मंडी में मिर्च बेचने लाते हैं। बीते साल की तुलना में इस साल मिर्च की पैदावार बढ़ने की संभावना है। पहले क्षेत्र में गन्ने की खेती प्रमुख थी, लेकिन उचित मूल्य न मिलने के कारण किसान अब व्यावसायिक रूप से लाल सोना की खेती कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वजह से क्षेत्र में लाल मिर्च की खेती का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। फूलपुर क्षेत्र के बनबीरपुर, मेजवां, बक्शपुर, मुंडियार, मुंडवर, चमावां, दुलारपुर, सुदनीपुर, जगदीशपुर, नियाउज, माहुल, इटकोहिया, मिल्कीपुर, खुरासो, धर्मदासपुर, दसमरा, लोनियाडीह आदि इलाकों में लाल सोना की खेती बड़े पैमाने पर होती है। सीजन के दौरान रोजाना लगभग 2000 क्विंटल मिर्च मंडी से निकलती है।
व्यापारियों गुलाब सोनकर और सग्गू सोनकर के अनुसार, बीते साल लगभग छह से आठ हजार टन लाल सोना निर्यात हुआ था और इस साल यह संख्या आठ से एक लाख क्विंटल तक पहुंचने की संभावना है। संवाद
