{"_id":"6957acd0bacd9170d00a5301","slug":"man-accused-of-murder-arrested-in-police-encounter-in-azamgarh-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: आजमगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार; पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: आजमगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार; पैर में लगी गोली
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 02 Jan 2026 05:02 PM IST
विज्ञापन
सार
Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस को हत्या के एक मामले में 24 घंटे में बड़ी सफलता हाथ लगी। हत्या का वांछित आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाने की पुलिस क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान हत्या के मामले में वांछित आरोपी वरुण यादव ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र उचहुआ गांव का निवासी वरुण यादव उर्फ शेरुपुत्र के रूप में हुई।
Trending Videos
इसे भी पढ़ें; दुधमुंहे बच्चे की मौत: ठंड से बचाने के लिए मां ने ओढ़ाई थी रजाई, दम घुटने से गई जान; मची चीख-पुकार
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी मनीष पाल ने बताया कि 31 दिसंबर की रात आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अखिलेश सोनकर की हत्या की थी। घटना के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा ली और आरोपी को मुठभेड़ में दबोच लिया। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस की ओर से इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
