{"_id":"6956ad77b1a13e2cfa0fdd06","slug":"four-arrested-for-snatching-mobile-phones-from-people-talking-on-bikes-and-cycles-azamgarh-news-c-258-1-rdp1005-143190-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: बाइक और साइकिल पर बात करने वाले वालों का छीनते थे मोबाइल, 4 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: बाइक और साइकिल पर बात करने वाले वालों का छीनते थे मोबाइल, 4 गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
मुबारकपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार की भोर में बिजरवां अंडरपास से झपट्टा मारकर मोबाइल छिनैती करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से छिनैती के 29 मोबाइल और एक कारतूस के साथ तमंचा बरामद किया है। सीओ ने बताया कि सड़क पर बाइक व साइकिल से बात करते हुए जाते लोगों पर यह झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेते थे।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार को भोर में बिजरवां अंडरपास के पास यह गिरफ्तारी की। सीओ सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली के ग्राम नुरूद्दीनपुर हिंदू पट्टी निवासी मोहन कुमार उर्फ मनोज, ग्राम छत्तरपुर निवासी सूरज यादव, कोतवाली आजमगढ़ के हीरा पट्टी निवासी प्रियांशु मौर्या और थाना बिलरियागंज के ग्राम सियरहा निवासी राज राजभर की गिरफ्तारी हुई है।
यह झपट्टा मारकर मोबाइल छिनैती कर उसे बेचने का धंधा करते हैं। सभी इस धंधे से हुए लाभ को बराबर-बराबर आपस में बांटते हैं। इन चारों के पास से पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के 29 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनके पास से एक तमंचा 315 बोर और एक कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार को भोर में बिजरवां अंडरपास के पास यह गिरफ्तारी की। सीओ सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली के ग्राम नुरूद्दीनपुर हिंदू पट्टी निवासी मोहन कुमार उर्फ मनोज, ग्राम छत्तरपुर निवासी सूरज यादव, कोतवाली आजमगढ़ के हीरा पट्टी निवासी प्रियांशु मौर्या और थाना बिलरियागंज के ग्राम सियरहा निवासी राज राजभर की गिरफ्तारी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह झपट्टा मारकर मोबाइल छिनैती कर उसे बेचने का धंधा करते हैं। सभी इस धंधे से हुए लाभ को बराबर-बराबर आपस में बांटते हैं। इन चारों के पास से पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के 29 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनके पास से एक तमंचा 315 बोर और एक कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
