दिवाली पर खून की होली: पट्टीदारों में विवाद...युवक की गोली मारकर हत्या, पहुंची फोर्स; जानें पूरा मामला
UP Crime News: यूपी के आजमगढ़ जिले में त्योहार के बीच दो पट्टीदारों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई। सूचना पाकर जहानागंज थाने की पुलिस माैके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विस्तार
Azamgarh News: आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोढ़वा में बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो पट्टीदारों के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था। मंगलवार को विवाद फिर बढ़ गया और देखते ही देखते एक पक्ष ने गोली चला दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी डॉ. अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल और थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला

एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पट्टीदारों के बीच विवाद से जुड़ा पाया गया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मामले में की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।