सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   aunt and nephew died from electrocution in farm fence villagers created ruckus over bodies police arrived

UP: खेत के बाड़ में लगे करंट से चाची और भतीजे की मौत, शव रख ग्रामीणों का हंगामा; पहुंची पुलिस फोर्स

अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Wed, 22 Oct 2025 12:29 PM IST
विज्ञापन
सार

Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ जिले में करंट लगने के बाद भतीजे को बचाने गई चाची की भी माैत हो गई। इसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। वे लोग खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

aunt and nephew died from electrocution in farm fence villagers created ruckus over bodies police arrived
करंट से चाची और भतीजे की माैत के बाद हंगामा करते लोग। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के डीहवा तरौधी गांव में बुधवार की सुबह खेत की बाड़ में एक व्यक्ति द्वारा लगाए गए करंट की चपेट में आकर चाची और भतीजे की मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने शव को रोड पर रखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। 

Trending Videos


सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ ही सीओ बूढ़नपुर और एसडीएम निजामाबाद मौके पर पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

परिजनों में मचा कोहराम

aunt and nephew died from electrocution in farm fence villagers created ruckus over bodies police arrived
हंगामा कर रहे लोगों को समझाती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला

डीहवा तरौधी गांव निवासी धीरज (18) पुत्र राजेंद्र प्रसाद और उसकी चाची रजनी (40) पत्नी हरेंद्र यादव बुधवार की सुबह आलू के खेत में काम करने के लिए गए थे। उनके खेत के बगल में ही गांव के ही एक व्यक्ति का खेत था। उसने अपने खेत को पशुओं से बचाने के लिए चारो तरफ से उसकी तारबंदी कर रखी थी। 

उस तार में उसने करंट लगा रखा था। काम करते समय धीरज का फावड़ा तार में उलझ गया। जब उसने उसे छुड़ाने का प्रयास तो वह करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने पहुंची उसकी चाची भी करंट की चपेट में आ गई। जब तक लोग उन्हें बचाते धीरज की मौके पर ही मौत हो गई। 

घायल चाची रजनी को  उपचार के लिए लोग लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने रजनी को भी मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। 

aunt and nephew died from electrocution in farm fence villagers created ruckus over bodies police arrived
लाश को सड़क पर रख विलाप करतीं महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला

लोगों का आरोप था कि उक्त व्यक्ति ने झटका मशीन के तार में 11 हजार बोल्ट का करंट दौड़ा रखा था। अगर झटका मशीन होती तो वह झटका देकर छोड़ देती। लोग उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। लोगों के हंगामे की सूचना मिलते ही तहबरपुर, कंधरापुर और निजामाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं एसडीएम निजामाबाद और सीओ बूढ़नपुर के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची।

 सीओ और एसडीएम ने लोगों को समझा बुझाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर दो घंटे बाद जाम को समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया।

झटका मशीन के लिए लगाए गए तार में एक व्यक्ति ने करंट दौड़ा रखा था। जिससे एक युवक और एक महिला की मौत हो गई है। अभी पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेजा जाएगा। - चिराग जैन, एसपी ग्रामीण।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed