आजमगढ़। नगर के अतलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित मंडल स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेले का समापन हुआ। इसमें मंडल के आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसमें आजमगढ़ की टीम अव्वल रही।
रविवार को दूसरे दिन मंडल स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेले की शुरुआत जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंडल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित लोकगीत में आजमगढ़ प्रथम, बलिया को दूसरा और मऊ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं लोकनृत्य में बलिया प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय, मऊ तृतीय रहा। कविता लेखन में आजमगढ़ प्रथम, मऊ द्वितीय, बलिया तृतीय रहा। कहानी लेखन में बलिया प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय, मऊ तृतीय रहा। पेंटिंग प्रतियोगिता में बलिया प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय, डिक्लेमेशन में बलिया प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय, मऊ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं साइंस मेले में आजमगढ़ ने बाजी मारी। निर्णायक मंडल में गायिका सपना बनर्जी, शिक्षक रमेश चंद यादव, आमिर जमाल, तुषार राज सिंह, रमेश मिश्रा, संदीप सिंह शामिल थे। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में जिला युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी सुल्तान सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, जगदीश प्रसाद यादव, प्रबंधक रमाकांत वर्मा, प्रधानाचार्य ध्रुव चंद्र मौर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मऊ दीपक कुमार सिंह, बलिया अमित कुमार चौहान आदि मौजूद रहे।

12 प्रतिभा निकेतन में मंडल स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत क