{"_id":"69765f2299e00949110b03a6","slug":"copper-became-costlier-by-rs-450-and-brass-by-rs-150-azamgarh-news-c-258-1-svns1005-144493-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: तांबा 450 तो पीतल 150 रुपये तक हुआ महंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: तांबा 450 तो पीतल 150 रुपये तक हुआ महंगा
विज्ञापन
बरदह में सजी बर्तन की दुकानें। संवाद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
आजमगढ़। सोना-चांदी के भाव आसमान तो छू रहे लेकिन सहालग से पहले तांबा, पीतल और एल्यूमीनियम भी महंगाई की दौड़ में शामिल हो गया है। इससे विवाह में उपहार में दिए जाने वाले तांबा, पीतल और एल्यूमीनियम के बर्तनों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। तांबा 450 तो पीतल 150 रुपये तक महंगा हो गया है।
बर्तन व्यापारियों ने बताया कि दो महीने पहले जहां तांबा 1150 रुपये किलो था वह अब 1500 रुपये किलो के भाव बिक रहा है। पीतल में भी 150 रुपये की तेजी आई है। एक माह पहले पीतल 800 रुपये प्रतिकिलो था जो अब 950 रुपये में बिक रहा है।
एल्यूमीनियम 250 था लेकिन अब 300 रुपये किलो बिक रहा है। शादियों में द्वारचार पर रखी जाने वाली कलश पहले 3500 रुपये में आते थे, लेकिन इसके दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई हैं।
अब कलश चार हजार रुपये तक मिल रहे हैं।
बर्तन कारोबारी पप्पू उपाध्याय ने बताया कि महंगाई के कारण बाजार में मंदी है। पहले ग्राहकों की भीड़ उमड़ती थी, लेकिन अब पूरे दिन जैसे खाली बैठे गुजर रहा है। तांबा और पीतल के भाव जानने के बाद ग्राहक सोच समझकर खरीदारी कर रहे हैं।
बर्तन कारोबारी मुकेश कुमार ने बताया कि महंगाई के कारण अब लोग हल्के बर्तन ले जा रहे हैं। बंधे ग्राहक ही बाजार आ रहे हैं। घरेलू सामान में उपयोगी वस्तुओं को लेकर बाजार नरम है। दुकान पर वही ग्राहक आ रहे जिन्हें शादी के लिए बर्तन खरीदना है। संवाद
Trending Videos
बर्तन व्यापारियों ने बताया कि दो महीने पहले जहां तांबा 1150 रुपये किलो था वह अब 1500 रुपये किलो के भाव बिक रहा है। पीतल में भी 150 रुपये की तेजी आई है। एक माह पहले पीतल 800 रुपये प्रतिकिलो था जो अब 950 रुपये में बिक रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एल्यूमीनियम 250 था लेकिन अब 300 रुपये किलो बिक रहा है। शादियों में द्वारचार पर रखी जाने वाली कलश पहले 3500 रुपये में आते थे, लेकिन इसके दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई हैं।
अब कलश चार हजार रुपये तक मिल रहे हैं।
बर्तन कारोबारी पप्पू उपाध्याय ने बताया कि महंगाई के कारण बाजार में मंदी है। पहले ग्राहकों की भीड़ उमड़ती थी, लेकिन अब पूरे दिन जैसे खाली बैठे गुजर रहा है। तांबा और पीतल के भाव जानने के बाद ग्राहक सोच समझकर खरीदारी कर रहे हैं।
बर्तन कारोबारी मुकेश कुमार ने बताया कि महंगाई के कारण अब लोग हल्के बर्तन ले जा रहे हैं। बंधे ग्राहक ही बाजार आ रहे हैं। घरेलू सामान में उपयोगी वस्तुओं को लेकर बाजार नरम है। दुकान पर वही ग्राहक आ रहे जिन्हें शादी के लिए बर्तन खरीदना है। संवाद
