{"_id":"69766059a28247c53909f7ce","slug":"sir-196-voters-in-one-family-in-mubarakpur-azamgarh-news-c-258-1-rdp1005-144484-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : मुबारकपुर में एक परिवार में 196 मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : मुबारकपुर में एक परिवार में 196 मतदाता
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। मतदाता सूची को शुद्ध करने को चलाया गया विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में भारी लापरवाही उजागर हुई है। इसमें एक-एक परिवारों के नाम बड़ी संख्या में नामों को जोड़ दिया गया है। मुबारकपुर विधानसभा में ऐसे बहुतरे मामले उजागर हुए हैं। रविवार को की गई पड़ताल में सामने आया कि मुबारकपुर विधानसभा के अनुभाग संख्या एक अमिलो सरैया बलुआ-2, अनुभाग संख्या एक इब्राहिमपुर-1, पुरासोजी-1, पुरासोजी चार में एक-एक परिवारों के नाम पर 196, 122, 73, 46, 41 मतदाताओं का नाम दर्ज पाया गया।
2003 की मतदाता सूची के आधार पर एसआईआर में घर-घर जाकर मतदाताओं से भरवाए गए प्रपत्रों के आधार पर सूची को अपडेट किए जाने का निर्वाचन आयोग की ओर से दावा भी किया जा रहा है। इसके बाद 6 जनवरी को कच्ची मतदाता सूची जारी की गई। इसमें लोग अपने नाम और डिटेल जांच रहे हैं। इसमें नाम से लेकर परिवार का ब्योरा व अन्य जानकारियों में बड़ी गड़बड़ियां आ रही हैं।--
मकान संख्या 1472 में 122 मतदाता
मुबारकपुर विधानसभा के अमिलो बलुआ दो में संभवत प्रदेश का सबसे बड़ा मतदाताओं का मुस्लिम परिवार मिला। यहां मकान संख्या 1457 के नाम पर कुल 196 मतदाताओं का नाम दर्ज है। वहीं मकान संख्या 1472 के नाम पर 122 मतदाता हैं। तो मकान संख्या 1464 पर 73, मकान संख्या 1455 पर 29 मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं।
मकान संख्या 277 में 41 मतदाता
मुबारकपुर विधानसभा के अनुभाग संख्या एक पूरासोफी-एक में भी बड़े मतदाता परिवार शामिल हैं। यहां मकान संख्या शून्य के नाम से छह मतदाताओं का नाम दर्ज किया गया है। एसआईआर में दर्ज यह आंकड़े सभी के लिए सोचनीय विषय बने हुए हैं। तो वहीं मकान संख्या 277 के नाम पर 41 व मकान संख्या 476 के नाम पर 24 मतदाताओं का नाम दर्ज पाया गया है।
मकान संख्या 1578 में 34 मतदाता
मुबारकपुर विधानसभा के अनुभाग संख्या एक में अमिलो सरैया बलुआ एक में भी बड़े मतदाता परिवार एसआईआर की कच्ची मतदाता सूची में शामिल हैं। यहां मकान संख्या 1578 में 34 मतदाताओं का नाम शामिल है। इसी प्रकार मकान संख्या 1586 में 17, मकान संख्या 1604 में 17 और मकान संख्या 1637 के नाम पर 23 मतदाताओं का नाम दर्ज किया गया है।
एक मकान में 46 मतदाता, 45 मुस्लिम एक हिंदू
मुबारकपुर विधानसभा में बड़े मतदाता परिवार के साथ ही एसआईआर गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल भी पेश करा रहा है। विधानसभा के अनुभाग संख्या एक सोफीपुरा-4 में मकान संख्या 107 में 46 मतदाता दर्ज हैं। इसमें 45 नाम तो मुस्लिम मतदाताओं का है पर एक नाम रीना पत्नी अवधेश हिंदू मतदाता दर्ज है। यही हाल मकान संख्या 150 में भी है। यहां छह मतदाताओं में से एक शिखा चौरसिया है। इसी तरह अनुभाग संख्या एक हैदराबाद-2 में एक परिवार में कुल 15 मतदाताओं का नाम दर्ज है। यहां छह मुस्लिम तो 9 हिंदू मतदाता हैं।
अब 1200 मतदाताओं पर बूथ बनाए जा रहे हैं। पहले के बड़े बूथ टूटे हैं, तो कई जगह ऐसी कमियां आईं हैं। अब 100 से 150 मतदाताओं पर एक सेक्शन बनाकर एसआईआर की मतदाता सूची में आई विसंगतियों को दूर किया जा रहा है। अब मोहल्लावार मतदाता सूची में अनुभाग बनाया जा रहा है। कच्ची मतदाता सूची को पूरी तरह से दुरुस्त किया जाएगा। -राहुल विश्वकर्मा, एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
Trending Videos
2003 की मतदाता सूची के आधार पर एसआईआर में घर-घर जाकर मतदाताओं से भरवाए गए प्रपत्रों के आधार पर सूची को अपडेट किए जाने का निर्वाचन आयोग की ओर से दावा भी किया जा रहा है। इसके बाद 6 जनवरी को कच्ची मतदाता सूची जारी की गई। इसमें लोग अपने नाम और डिटेल जांच रहे हैं। इसमें नाम से लेकर परिवार का ब्योरा व अन्य जानकारियों में बड़ी गड़बड़ियां आ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मकान संख्या 1472 में 122 मतदाता
मुबारकपुर विधानसभा के अमिलो बलुआ दो में संभवत प्रदेश का सबसे बड़ा मतदाताओं का मुस्लिम परिवार मिला। यहां मकान संख्या 1457 के नाम पर कुल 196 मतदाताओं का नाम दर्ज है। वहीं मकान संख्या 1472 के नाम पर 122 मतदाता हैं। तो मकान संख्या 1464 पर 73, मकान संख्या 1455 पर 29 मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं।
मकान संख्या 277 में 41 मतदाता
मुबारकपुर विधानसभा के अनुभाग संख्या एक पूरासोफी-एक में भी बड़े मतदाता परिवार शामिल हैं। यहां मकान संख्या शून्य के नाम से छह मतदाताओं का नाम दर्ज किया गया है। एसआईआर में दर्ज यह आंकड़े सभी के लिए सोचनीय विषय बने हुए हैं। तो वहीं मकान संख्या 277 के नाम पर 41 व मकान संख्या 476 के नाम पर 24 मतदाताओं का नाम दर्ज पाया गया है।
मकान संख्या 1578 में 34 मतदाता
मुबारकपुर विधानसभा के अनुभाग संख्या एक में अमिलो सरैया बलुआ एक में भी बड़े मतदाता परिवार एसआईआर की कच्ची मतदाता सूची में शामिल हैं। यहां मकान संख्या 1578 में 34 मतदाताओं का नाम शामिल है। इसी प्रकार मकान संख्या 1586 में 17, मकान संख्या 1604 में 17 और मकान संख्या 1637 के नाम पर 23 मतदाताओं का नाम दर्ज किया गया है।
एक मकान में 46 मतदाता, 45 मुस्लिम एक हिंदू
मुबारकपुर विधानसभा में बड़े मतदाता परिवार के साथ ही एसआईआर गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल भी पेश करा रहा है। विधानसभा के अनुभाग संख्या एक सोफीपुरा-4 में मकान संख्या 107 में 46 मतदाता दर्ज हैं। इसमें 45 नाम तो मुस्लिम मतदाताओं का है पर एक नाम रीना पत्नी अवधेश हिंदू मतदाता दर्ज है। यही हाल मकान संख्या 150 में भी है। यहां छह मतदाताओं में से एक शिखा चौरसिया है। इसी तरह अनुभाग संख्या एक हैदराबाद-2 में एक परिवार में कुल 15 मतदाताओं का नाम दर्ज है। यहां छह मुस्लिम तो 9 हिंदू मतदाता हैं।
अब 1200 मतदाताओं पर बूथ बनाए जा रहे हैं। पहले के बड़े बूथ टूटे हैं, तो कई जगह ऐसी कमियां आईं हैं। अब 100 से 150 मतदाताओं पर एक सेक्शन बनाकर एसआईआर की मतदाता सूची में आई विसंगतियों को दूर किया जा रहा है। अब मोहल्लावार मतदाता सूची में अनुभाग बनाया जा रहा है। कच्ची मतदाता सूची को पूरी तरह से दुरुस्त किया जाएगा। -राहुल विश्वकर्मा, एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
