{"_id":"697660b71aace721d70117a1","slug":"two-arrested-for-theft-cylinder-inverter-and-battery-recovered-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-144498-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, सिलिंडर, इन्वर्टर व बैटरी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, सिलिंडर, इन्वर्टर व बैटरी बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। थाना बरदह पुलिस ने 12 दिसंबर को कंपोजिट विद्यालय कम्मरपुर से हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की संपत्ति बरामद की है। इस कार्रवाई में एक गैस सिलिंडर, एक इन्वर्टर और एक बैटरी बरामद हुई है।
थाना बरदह क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कम्मरपुर, ठेकमा के प्रधान हरिलाल राम ने 12 जनवरी को पुलिस को सूचना दी थी कि 8 दिसंबर की रात में विद्यालय के गेट का ताला तोड़कर 3 पंखे, 1 गैस सिलिंडर, 1 बोरी गेहूं, 1 यूपीएस बैटरी और 1 इंसिनरेटर मशीन चोरी कर ली गई थी। इस पर थाना बरदह में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थाी।
बौवापार गेट पर दबिश देकर दो संदिग्धों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी अंकित कुमार और इंदल कुमार महुवारी के निवासी हैं। उनके कब्जे से चोरी की गैस सिलेंडर, इन्वर्टर और बैटरी बरामद हुई।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने चोरी की वारदात स्वीकार की और बताया कि 7/8 दिसंबर की रात में कम्पोजिट विद्यालय से गैस सिलेंडर, यूपीएस बैटरी व पंखे चोरी किए थे। पंखे और यूपीएस बैटरी कबाड़ी को बेचकर धनराशि खर्च कर दी थी। साथ ही इन्वर्टर व बैटरी को 10-15 दिन पहले ग्राम दिक्षितपुर में एक बंद घर से चोरी किया था।
Trending Videos
थाना बरदह क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कम्मरपुर, ठेकमा के प्रधान हरिलाल राम ने 12 जनवरी को पुलिस को सूचना दी थी कि 8 दिसंबर की रात में विद्यालय के गेट का ताला तोड़कर 3 पंखे, 1 गैस सिलिंडर, 1 बोरी गेहूं, 1 यूपीएस बैटरी और 1 इंसिनरेटर मशीन चोरी कर ली गई थी। इस पर थाना बरदह में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थाी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बौवापार गेट पर दबिश देकर दो संदिग्धों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी अंकित कुमार और इंदल कुमार महुवारी के निवासी हैं। उनके कब्जे से चोरी की गैस सिलेंडर, इन्वर्टर और बैटरी बरामद हुई।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने चोरी की वारदात स्वीकार की और बताया कि 7/8 दिसंबर की रात में कम्पोजिट विद्यालय से गैस सिलेंडर, यूपीएस बैटरी व पंखे चोरी किए थे। पंखे और यूपीएस बैटरी कबाड़ी को बेचकर धनराशि खर्च कर दी थी। साथ ही इन्वर्टर व बैटरी को 10-15 दिन पहले ग्राम दिक्षितपुर में एक बंद घर से चोरी किया था।
