आजमगढ़। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडेय ने बताया कि प्रमुख सचिव खेल द्वारा खेल विभाग के अंतर्गत संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में 16 खेलों जैसे हॉकी, तैराकी, वॉलीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल, जूडो व तीरंदाजी में प्रशिक्षण के उद्देश्य से 50 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय पर प्रशिक्षण के लिए संबंद्ध किए जाने की स्वीकृति दी गई है। वह आगामी 22 अप्रैल तक कार्यालय में अपना फार्म जमा कर सकते है। जो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेलों मे जैसे ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप/वर्ल्ड चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया है या पद्मश्री, खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द पुरस्कार से सम्मानित होगा उसको छूट दी जएगी।