{"_id":"68cb0c02334b9e1e4b0dac17","slug":"three-people-including-pradhans-son-died-in-a-head-on-bike-collision-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-137622-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: आमने-सामने बाइक की टक्कर में प्रधान पुत्र सहित तीन लोगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: आमने-सामने बाइक की टक्कर में प्रधान पुत्र सहित तीन लोगों की मौत
विज्ञापन

06 दीदारगंज थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद प्रधान के घर जमा भीड़। संवाद
विज्ञापन
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन मोड़ के पास मंगलवार देर रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में प्रधान पुत्र सहित तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज जौनपुर जिला अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में मौके पर ही मोहम्मद सैफ (16 वर्ष) व गोलू उर्फ कसारु (18 वर्ष), निवासी कौरा गहनी, थाना सरायमीर की मौत हो गई। दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार अभिषेक (18 वर्ष) और गगन (20 वर्ष), निवासी भूलनडीह, थाना बरदह, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले बरदह स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जौनपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान अभिषेक ने भी दम तोड़ दिया। घटना के समय दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था।
मृतक मोहम्मद सैफ कक्षा आठवीं का छात्र था। दो भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। मां अफसाना बानो गृह कार्य और पिता खेती करते हैं। वह पोसपोर्ट बनवाकर विदेश जाने की तैयारी में था। वहीं गोलू उर्फ कसारु दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। एक महीने पहले घर लौटा था। तीन भाइयों में बड़ा था। दो बहनें बड़ी हैं। प्रधान पुत्र अभिषेक बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। दो बहन, एक भाई में सबसे बड़ा था।
हादसे की सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में मौके पर ही मोहम्मद सैफ (16 वर्ष) व गोलू उर्फ कसारु (18 वर्ष), निवासी कौरा गहनी, थाना सरायमीर की मौत हो गई। दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरी बाइक पर सवार अभिषेक (18 वर्ष) और गगन (20 वर्ष), निवासी भूलनडीह, थाना बरदह, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले बरदह स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जौनपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान अभिषेक ने भी दम तोड़ दिया। घटना के समय दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था।
मृतक मोहम्मद सैफ कक्षा आठवीं का छात्र था। दो भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। मां अफसाना बानो गृह कार्य और पिता खेती करते हैं। वह पोसपोर्ट बनवाकर विदेश जाने की तैयारी में था। वहीं गोलू उर्फ कसारु दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। एक महीने पहले घर लौटा था। तीन भाइयों में बड़ा था। दो बहनें बड़ी हैं। प्रधान पुत्र अभिषेक बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। दो बहन, एक भाई में सबसे बड़ा था।
हादसे की सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।