{"_id":"68cb0cda5281a5091b0d683b","slug":"hand-over-completed-projects-dm-azamgarh-news-c-258-1-svns1005-137660-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"पूरी हुई परियोजनाओं को हैंडओवर करें : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पूरी हुई परियोजनाओं को हैंडओवर करें : डीएम
विज्ञापन

विज्ञापन
आजमगढ़। डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अधिकारियों के साथ माह अगस्त 2025 में प्राप्त ग्रेडिंग व रैंकिंग की समीक्षा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिनके योजनाओं में ग्रेड ए है, वह सितंबर में भी इस प्रगति को प्राप्त करें और जिनको ग्रेड बी, सी व डी है वह प्रयास कर ग्रेड में सुधार लाए। पूरी हो चुकी परियोजनाओं को हैंडओवर करने का निर्देश दिया।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में ग्रेड बी और रैंक 44 आने पर पीओ.नेडा ने बताया कि योजना में लक्ष्य 11034 के सापेक्ष 1432 लाभार्थियों के यहां सिस्टम स्थापित किया गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि जो लाभार्थी पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत आवेदन किए हैं, उनका सत्यापन कराकर अधिक से अधिक वेंडर सेलेक्शन का कार्य कराया जाय।
उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देश दिया कि डे एनआरएलएम के अंतर्गत आरएफ और सीआईएफ फंड के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर अगले महीने रैंक में सुधार लाएं। एक्सईएन जल निगम ग्रामीण को पेयजल परियोजनाओं की प्रगति बढ़ाकर अगले माह ए ग्रेड लाने को कहा। वहीं, फैमिली आईडी की समीक्षा में बी ग्रेड प्राप्त होने पर डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि फैमिली आईडी के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन कराकर माह सितंबर में विकास खंडों में 90 प्रतिशत की प्रगति प्राप्त कर ली जाय। एक्सईएन निर्माण खंड 2 को निर्देश दिया कि बूढनपुर, दीदारगंज, बरदह मार्ग पर मघुई नदी पर बने रहे पुल की भौतिक प्रगति बढ़कर ग्रेड में सुधार लाएं।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में ग्रेड बी और रैंक 44 आने पर पीओ.नेडा ने बताया कि योजना में लक्ष्य 11034 के सापेक्ष 1432 लाभार्थियों के यहां सिस्टम स्थापित किया गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि जो लाभार्थी पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत आवेदन किए हैं, उनका सत्यापन कराकर अधिक से अधिक वेंडर सेलेक्शन का कार्य कराया जाय।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देश दिया कि डे एनआरएलएम के अंतर्गत आरएफ और सीआईएफ फंड के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर अगले महीने रैंक में सुधार लाएं। एक्सईएन जल निगम ग्रामीण को पेयजल परियोजनाओं की प्रगति बढ़ाकर अगले माह ए ग्रेड लाने को कहा। वहीं, फैमिली आईडी की समीक्षा में बी ग्रेड प्राप्त होने पर डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि फैमिली आईडी के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन कराकर माह सितंबर में विकास खंडों में 90 प्रतिशत की प्रगति प्राप्त कर ली जाय। एक्सईएन निर्माण खंड 2 को निर्देश दिया कि बूढनपुर, दीदारगंज, बरदह मार्ग पर मघुई नदी पर बने रहे पुल की भौतिक प्रगति बढ़कर ग्रेड में सुधार लाएं।