UP: मरने से पहले लोको पायलट ने बनाई थी वीडियो, माैत के एक हफ्ते बाद वायरल; तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
यूपी के आजमगढ़ जिले में पिछले सप्ताह एक लोको पायलट की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उसकी प्रेमिका भी सामने आई और एसपी के सामने अपना बयान दर्ज कराया। माैत के बाद दुर्गेश की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उसने हत्यारों का नाम लिया है।

विस्तार
Azamgarh News: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा वार्ड निवासी लोको पायलट दुर्गेश कुमार की बीते रविवार को हत्या के मामले में शनिवार को एक नया मोड़ आ गया। लोको पायलट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उसके द्वारा अपनी हत्या के लिए ज्ञानेंद्र मिश्रा, क्षमता और उसके भाई को दोषी ठहराया है।

बता दें कि कि प्रेम प्रपंच के चलते बीते रविवार को लोको पायलट दुर्गेश कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई अजीत कुमार की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले में पुलिस गणेश यादव, अजय यादव, शेरू यादव, गोविंद यादव और ज्ञानेंद्र मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं अब इस हत्या के लगभग एक सप्ताह बाद सोशल मीडिया पर लोको पायलट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उसके द्वारा कहा जा रहा है कि उसे जमकर मारा गया है।
वीडियो में लिया हत्यारों का नाम
इसके कारण उसका पूरा शरीर दर्द कर रहा है। उसे कोई दवा पिला दी गई है, जिससे उसका गला सूख रहा है। वायरल वीडियो में उसने कहा है कि अगर उसकी मौत होती है उसके लिए ज्ञानेंद्र मिश्रा, क्षमता और उसका भाई जिम्मेदार होंगे। जिस लड़की क्षमता और उसके भाई को लोको पायलट ने वायरल वीडियो में अपनी हत्या का दोषी बताया है, उसने अभी दो दिन पूर्व ही एसपी को ज्ञापन सौंपकर ज्ञानेंद्र मिश्रा के बेगुनाह होने की गवाही दी थी।
इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि वीडियो वायरल होने की जानकारी हमें भी है। लेकिन, पहले ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लड़की का कोई दोष नहीं है। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।