UP News: शॉपिंग मॉल में बिक रहे सूजी और मैदा में मिले कीड़े, वीडियो वायरल; खाद्य विभाग की टीम ने की जांच
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक शॉपिंग मॉल से युवक ने सूजी खरीदा था। उसमें कीड़े मिलने के बाद उसे दोबारा सूजी की पैकेट दी गई लेकिन उसमें भी कीड़े थे। युवक ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

विस्तार
आजमगढ़ शहर के एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को खरीदारी करने पहुंचे युवक के खाद्य पदार्थ में कीड़े मिले। युवक ने उक्त सामान का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम सक्रिय हुई और शॉपिंग मॉल में पहुंचकर नमूने एकत्र किए और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।
जानकारी मुताबिक तरवां थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी दुर्गेश यादव नाम के एक युवक ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में युवक ने बताया कि वह नगर पालिका स्थित एक नामचीन शॉपिंग मॉल से सूजी और मैदा और बेसन खरीदा था। जिसमें छोटे-छोटे कीड़े पड़े थे। उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
खाद्य विभाग की टीम ने की जांच
मामले को संज्ञान में लेते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम शनिवार को शॉपिंग माल में पहुंच गई। टीम ने बकायदा एक-एक सामानों को चेक किया। इसके बाद तीन-चार पैकेट को सील कर दिया। इसके बाद वह नमूने लेकर चले गए।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीम शॉपिंग मॉल में जांच करने के लिए गई थी। नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।