सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   The ghats were illuminated with lamps on Dev Deepawali

Azamgarh News: देव दीपावली पर दीपों से जगमग हुए घाट

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन
The ghats were illuminated with lamps on Dev Deepawali
26 बिंद्राबाजार में राम जानकी मंदिर ​​स्थित सरोवर पर जलाए गए दीप। संवाद
विज्ञापन
आजमगढ़। जिले में नगर सहित ग्रामीण इलाकों में बुधवार को देव दीपावली धूमधाम से मनाई गई। घाटों पर जले दीपक से पूरा घाट जगमगा उठा। घाटों पर लोगों ने पूजन-अर्चन कर आरती उतारी और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं नगर के गौरीशंकर घाट पर दीपों की रंगोली और दीपों से लिखे देवी-देवताओं के नाम काफी आकर्षक लग रहे थे।
Trending Videos

देव दीपावली का पर्व नगर में बुधवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। शाम होते ही नगर के गौरीशंकरघाट, कदमघाट, सिधारी स्थित घाट सहित अन्य घाटों पर सैकड़ों लोग उमड़ पड़े थे। दीप महोत्सव पर तमसा नदी का पूजन-अर्चन कर आरती उतारी गई। आरती के बाद हजारों की संख्या में हजारों दीपक जलाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

घाटों पर जल रहे हजारों दीए से पूरा क्षेत्र जगमगा उठा था। गौरीशंकर घाट पर श्री शनिदेव सेवा संस्थान (ट्रस्ट) की ओर से 5100 दीपों से लिखा ॐ, जय श्री राम, स्वास्तिक का निशान सहित अन्य देवी-देवताओं के नाम काफी आकर्षक लग रहे थे। वहीं दीपों से बनाई गई रंगोली ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ट्रस्ट के संस्थापक एवं श्री शनिदेव मंदिर के व्यवस्थापक शिवदयाल निषाद ने बताया कि भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस के वध के उपरांत देवताओं ने मां गंगा के तट पर दीप प्रज्वलित कर पर्व मनाया था। तभी से प्रत्येक कार्तिक पूर्णिमा को देवता आस्था और ज्ञान के प्रकाश से धरती को आलोकित करते हैं। इसी परंपरा और महत्व को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन पिछले 20 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शिवदयाल निषाद, देवेंद्र सिंह, अशोक निषाद, जितेंद्र राय, वीरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
उधर मेहनगर कस्बे में मेहनगर-छतवारा मार्ग पर स्थित लखराव पोखरे पर देव दीपावली मनाई गई। महादेव घाट सहित चारों घाटों पर जलाए 5100 दीप : मेंहनगर। देव दीपावली के पावन अवसर पर कस्बे के लंखराव पोखरा स्थित महादेव घाट सहित चारों घाटों पर श्रद्धालुओं ने 5100 दीपक जलाए। दीपों की जगमगाहट से पूरा पोखरा क्षेत्र रोशन हो गया। इस माैके पर नगर पंचायत अध्यक्ष व कर्मचारी आदि माैजूद रहे।

26 बिंद्राबाजार में राम जानकी मंदिर स्थित सरोवर पर जलाए गए दीप। संवाद

26 बिंद्राबाजार में राम जानकी मंदिर स्थित सरोवर पर जलाए गए दीप। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed